कुमार विकास, ख़बरीमीडिया
देश की राजधानी दिल्ली में एक बहुत बड़ा बदलाव देखने को मिला। लुटियंस दिल्ली में स्थित औरंगजेब लेन का नाम बदलकर नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (NDMC) ने देश के पूर्व राष्ट्रपति और प्रसिद्ध वैज्ञानिक डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम लेन रख दिया है। जिसका उद्घाटन आज शानदार तरीके से किया गया।
NDMC के अधिकारियों के अनुसार नई दिल्ली की धारा 231 की उप-धारा (1) के खंड (ए) के तहत औरंगजेब लेन का नाम बदलकर डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम लेन’ करने पर विचार करने के लिए परिषद के समक्ष एक मुद्दा रखा गया था। और मंजूरी मिलने के बाद ही औरंगजेब के नाम लगे बोर्ड को हटाकर पूर्व राष्ट्रपति के नाम का बोर्ड लगाया गया है।
गौरतलब है कि ‘डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम वैज्ञानिक के साथ ही साथ देश के 11वें राष्ट्रपति भी थे जिनका कार्यकाल 2002 से 2007 तक चला था । और अब उनके नाम पर इस तरह के कार्य होना अपने आप में गर्व की बात है।