Delhi टू हरियाणा डायरेक्ट कनेक्ट..NCR में एक और मेट्रो प्रोजेक्ट

दिल्ली NCR
Spread the love

Jyoti Shinde,Editor

नोएडा-ग्रेटर से तमाम लोग ऐसे हैं जो पहले मेट्रो से गुरुग्राम जाते हैं और फिर वहां से आगे जाते हैं। ऐसे तमाम मुसाफिरों को हरियाणा की खट्टर सरकार जल्द बड़ा तोहफा देने जा रही है।

ये भी पढ़ें: Delhi-NCR अच्छी ख़बर..अब यमुना बैंक पर मेट्रो बदलने की टेंशन नहीं!  

pic-social media

हरियाणा में पलवल से बल्लभगढ मेट्रो रेल कनेक्टिविटी के लिए सर्वे का काम शुरू हो गया है। और इसके लिए हरियाणा मास रैपिड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन और राइट्स की एक टीम सर्वे के लिए पहुंच भी चुकी है। यह टीम बल्लभगढ़ और पलवल के बीच 10 मेट्रो रेल स्टेशन बनाने पर सहमत हुई है. इस परियोजना को पूरा करने में कुल 4,320 करोड़ रुपये की राशि खर्च होगी.

ये भी पढ़ें: आपको गोवा ले जाएगी दिल्ली मेट्रो!..देखिए वीडियो

कौन-कौन से मेट्रो स्टेशन होंगे ?

इस मेट्रो प्रोजेक्ट के तहत, सेक्टर 58- 59 मोड़, सीकरी, सोफ्ता गांव, पृथला गांव, बघौला गांव, अल्हापुर गांव सेक्टर 2 चौक, पलवल बस स्टैंड जेसीबी चौक के पास मेट्रो रेल स्टेशन बनाए जा सकते हैं. हालांकि, अभी तक मेट्रो रेल स्टेशनों का निर्धारण नहीं किया गया है. स्टेशन के लिए विस्तृत सर्वे होगा. इस प्रोजेक्ट की कुल लंबाई 24 किमी होगी. मेट्रो का यह पूरा रूट एलिवेटेड होगा. इस मेट्रो परियोजना में एक किलोमीटर लाइन बिछाने की लागत 180 करोड़ रुपये होगी और पूरी परियोजना पर 4,320 करोड़ रुपये खर्च होंगे.

CM ने दिए बोर्ड की बैठक बुलाने के आदेश

सर्वेक्षण कार्य में HMRTC (हरियाणा मास रैपिड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन) के प्रधान सलाहकार एसडी शर्मा, राइट्स के एसडीजीएम राज किशोर, राइट्स मैनेजर नेहा गंभीर और जिला जनसंपर्क विभाग से सनी दत्ता शामिल थे. रिपोर्ट तैयार होते ही इसे मंजूरी के लिए हरियाणा मास रैपिड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन को भेजा जाएगा. इस फिजिबिलिटी रिपोर्ट के तैयार होने के बाद मुख्यमंत्री खट्टर ने इस संबंध में बोर्ड की बैठक बुलाने के आदेश दिए हैं. इसके बाद, इसकी विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार की जाएगी.

मेट्रो रेल परियोजना को मंजूरी देने की घोषणा

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री खट्टर ने रविवार को पलवल जिले के गदपुरी गांव में आयोजित गौरवशाली भारत रैली के दौरान बल्लभगढ़ मेट्रो रेल परियोजना को मंजूरी देने की घोषणा की थी. इसके बाद, लोग बल्लभगढ़- पलवल के बीच मेट्रो रेल चलने की उम्मीद से चर्चा में लगे हुए हैं. पलवल के लोग भी काफी समय से बल्लभगढ़ तक मेट्रो रेल चलाने की डिमांड कर रहे हैं. अब इस सपने को पंख लगने वाले हैं. इससे लोगों को जबरदस्त फायदा मिलेगा.

READ: Metro News-haryana-Cm manoharlal khattar-khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi