Delhi में लूट का ‘प्रगति मैदान’!..वीडियो देख लीजिए

दिल्ली NCR
Spread the love

तस्वीरें देश की राजधानी दिल्ली की है। डराने वाली..ख़ौफ से भर देने वाली। क्योंकि यहां सरेराह एक युवक से लूट को अंजाम दिया गया। वो भी भीड़भाड़ वाले इलाके प्रगति मैदान अंडरपास में। जहां कैब सवार युवकों से बाइक सवार लुटेरों ने प्रगति मैदान अंडरपास में कैश से भरा बैग लूट लिया और चलते बने।

ये भी पढ़ें: Noida: इंटरनेशनल एयरपोर्ट जाने के लिए अब टेंशन नहीं!

आरोपी युवकों के पास पिस्टल थे। ख़बर के मुताबिक बैग में 2 लाख रुपए कैश थे। पीड़ित युवक डिलिवरी एजेंट बताया जा रहा है। हालांकि दिल्ली पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

क्या है पूरा मामला ?

पुलिस के मुताबिक साजन कुमार और जिगर पटेल दोनों ने लाल किले से एक ओला कैब की थी. जब वह रिंग रोड पर गुरुग्राम की ओर जाने वाली प्रगति मैदान टनल के भीतर गए तो दो मोटरसाइकिलों पर सवार 4 बदमाशों ने बंदूक दिखाकर कैब रोकी और बैग लूट लिया. बैग में करीब 1.5 लाख से 2 लाख रुपये थे. वारदात की जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और बदमाशों की तलाश की जा रही है. दिनदहाड़े इस वारदात के दिल्ली पुलिस और कानून व्यवस्था पर कई तरह के सवाल उठ रहे है.

एक दिन पहले दो बदमाश हुए थे गिरफ्तार 
दिल्ली पुलिस की शाहदरा डिस्ट्रिक्ट टीम ने वारदात से एक दिन पहले ही लूटपाट करने वाले 2 बदमाशों को गिरफ्तार किया था. उनके पास से पुलिस ने 30 मोबाइल फोन बरामद किए थे. दोनों गिरफ्तार आरोपियों का नाम देव और हर्ष है. पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी के बाद कई और मामले सुलझाने का दावा भी किया है.

READ: khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi