Traffic Update: Parthala फ्लाईओवर को लेकर नया अपडेट

दिल्ली NCR
Spread the love

नीलम सिंह चौहान, ख़बरीमीडिया

नोएडा-ग्रेटर नोएडा से जाम से मुक्ति दिलाने वाला पर्थला फ्लाईओवर(Parthala Flyover) तो खुल गया लेकिन लोगों की मुसीबत कम होने की जगह बढ़ गई। दरअसल फ्लाईओवर के खुलते ही लोग फर्राटा भरने लगे और सारा जाम चार मूर्ति से एक मूर्ति पर लगना शुरू हो गया।

ये भी पढ़ें: UP में रहने वाले पैरेंट्स ध्यान दें..बड़ी ख़बर आ गई

pic-social media

इस रास्ते पर सुबह गाड़ियों की लंबी कतार लग गई। गाड़ियां रेंग कर चलने पर मजबूर हो गई। जिससे गाड़ी चलाने वाले परेशान हो गए। क्योंकि क्रॉसिंग रिपब्लिक की तरफ से आने वाले लोग अब इसी रूट का इस्तेमाल कर रहे हैं जिससे परेशानी  और ज्यादा बढ़ गई है।

ये भी पढ़ें: नई दिल्ली या ‘मौत’ का रेलवे स्टेशन!

ख़बरीमीडिया ने आपको पहले ही चारमूर्ति से लेकर एकमूर्ति तक लगने वाले जाम के बारे में आगाह किया था। और आज इसकी बानगी देखने को मिली। ट्रैफिक पुलिस ने भी माना कि पर्थला फ्लाईओवर बनने के बाद गाड़ियों की रफ्तार बढ़ेगी। फ्लाईओवर के खुलने से पहले ट्रैफिक पुलिस और अथॉरिटी के अधिकारियों ने जो स्टडी की उसके मुताबिकयहां से रफ्तार से गुजरने वाले वाहन आगे गौर चौक, इटैड़ा चौराहे से मुड़ने के बाद शाहबेरी रोड पर फंस सकते हैं। और यही हो रहा है।

अथॉरिटी के अधिकारियों ने शाहबेरी रोड पर हुए अतिक्रमण को हटाने के साथ ही टूटी नालियों को ठीक कराने का दावा किया। इससे सड़क थोड़ी और चौड़ी हो सकेगी। वाहन आसानी से गुजर सकेंगे। हालांकि, अब चार मूर्ति से एक मूर्ति तक जाम जैसी स्थित बनती दिख रही है।

READ: khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi