कुमार विकास, ख़बरीमीडिया
अगर आपको गाज़ियाबाद से होकर यूपी के दूसरे जिलों में जाना हो तो बस पकड़नी होती है। इसके लिए लोग सीधे पुराने बस अड्डे पहुंचते हैं और वहां से बस लेते हैं। लेकिन बहुत जल्द आपको पुराने बस अड्डे की जगह न्यू हिंडन बिहार में तैयार हो रहे है नए बस अड्डे जाना होगा।
ये भी पढ़ें: Traffic Update: Greater Noida-नोएडा में कल लगेगा जाम!.पढ़िए CM योगी का मिनट टू मिनट कार्यक्रम
जानकारी के मुताबिक रोडवेज प्रशासन ने पुराने बस अड्डे से बसों का संचालन अगस्त से बंद कर करने का फैसला लिया है क्योंकि नया बस अड्डा न्यू हिंडन बिहार में लगभग 2 महीने के अंदर बन कर तैयार हो जाएगा।
ये भी पढ़ें: Weather Update: मॉनसून की डेट लॉक..आपके शहर में इस दिन आएगा
यूपी रोडवेज मुख्यालय ने 2 एकड़ में फैले वर्षो पुराने बस अड्डे के रूप रेखा को तैयार करने के लिए दूसरे जगह तो जमीन ले लिया है। इसके साथ ही उन्होंने पुराने बस अड्डे के लिए भी टेंडर निकाला था जिसे दिल्ली की एक कंपनी ने हासिल किया है और अब वो पुराने बस अड्डे पर मल्टीयूज बनाएगी जिसके लिए उन्होंने ने जिला प्रशासन से अनुमति मांगी थी जो उन्होंने स्वीकार कर लिया है और मल्टीयूज बनाने का परमिशन दे दिया है।