कुमार विकास, ख़बरीमीडिया
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 25 जून यानी कल रविवार को गौतमबुद्धनगर(नोएडा) आ रहे है जहां वो 7 घंटे रहेंगे और अलग अलग परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास के साथ पर्थला फ्लाईओवर(Parthala Flyover) का उद्घाटन भी करेंगे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को नोएडा और ग्रेटर नोएडा में सुबह के 10 बजे से शाम के 6.30 तक रहेंगे जहाँ वो 1387.40 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करने के साथ ही मोदी सरकार के 9 वर्ष के उपलब्धियों को गिनाने के लिए एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। इसके अलावा संघ लोक सेवा आयोग के टॉपर 4 अभ्यर्थियों का सम्मान भी करेंगे। लंबे समय से लोग जिस पर्थला खंजरपुर ओवरब्रिज के खुलने का इंतजार कर रहे थे, उसका इंतजार भी रविवार को योगी आदित्यनाथ उद्घाटन करके खत्म करेंगे।
मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए नोएडा में तैयारी पूरे जोर शोर से है जिसका निरीक्षण करने प्रभारी मंत्री कुंवर ब्रजेश सिंह नोएडा पहुँच भी चुके है।ब्रजेश सिंह ने उन सभी कार्यक्रम स्थलों का जायजा लिया जहां-जहां मुख्यमंत्री का कार्यक्रम होने वाला है।इसके अलावा उन्होंने ने उन सभी अधिकारियों से भी सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली ताकि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में किसी भी प्रकार का कोई अड़चन न आ सके।
ये है सीएम योगी का मिनट टू मिनट कार्यक्रम
- 10:30 बजे नोएडा के हैलीपेड पर उतरेंगे
- 10:40 से 11:50 तक नोएडा के सेक्टर-21 स्टेडियम में पुलिस की गाड़ियों और वाटर स्प्रीकलर की गाड़ियों को हरी झंडी देंगे। दोनों प्राधिकरण की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।
- 11:50 जनसभा को संबोधित करेंगे।
- 12:35 रामनाथ गोयनका मार्ग का उद्घाटन
- 13:20 जीबीयू में इशिता किशोर व तीन अन्य को सम्मानित करेंगे।
- इसके बाद 4 बजे तक आरक्षित समय यानी समीक्षा बैठक की जाएगी।
- 4 बजे जीबीयू के ऑडिटोरियम में सेव कल्चर सेव मिशन कार्यक्रम के हिस्सा लेंगे।
- 5:30 बजे एडवर्ब टेक्नोलॉजी लिमिटेड फैक्ट्री का लोकार्पण करेंगे।
- 6:30 पर गाजियाबाद हिंडन एयरपोर्ट