नीलम सिंह चौहान, ख़बरीमीडिया
अगर आपने सुपरटेक(Supertech) के किसी भी प्रोजेक्ट में फ्लैट बुक करवाया है और अभी तक आपकी रजिस्ट्री नहीं हुई है या फिर पजेसन नहीं मिला है तो ये ख़बर आपके लिए है। क्योंकि रियल एस्टेट कंपनी Supertech Limited ने दिल्ली एनसीआर ( Delhi NCR) में अपनी कुल 18 आवासीय प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए 1600 रुपए करोड़ जुटाने का फैसला लिया है। इन प्रोजेक्ट्स में 50 हजार से ज्यादा फ्लैट फंसे हुए हैं।
ये भी पढ़ें: Noida-गाज़ियाबाद वाले कुछ दिन पानी को लेकर रहेंगे परेशान!
कहां से जुटाएंगे पैसा ?
कंपनी के चेयरमैन आरके अरोड़ा( RK Arora) के मुताबिक ये अमाउंट जुटाने के लिए इन्वेस्टर्स के साथ शुरुआती समझौता हुआ है जिस पर आगे की प्रक्रिया जारी है। अरोड़ा के मुताबिक सुपरटेक को मौजूदा परियोजनाओं को पूरा करने और ग्राहकों को उनके फ्लैट सौंपने देने के लिए सुप्रीम कोर्ट से भी हरी झंडी मिल चुकी है।
ये भी पढ़ें: Yamuna Expressway पर ‘पत्थरबाज’ गैंग से सावधान!
अरोड़ा ने आगे बताया की SuperTech Limited के अंतर्गत कुल 18 आवासीय परियोजनाओं में काम चल रहा है, जिनमें 50 हजार अपार्टमेंट हैं। हमें अपने ग्राहकों को 17,000 फ्लैट्स सौंपने हैं, हमारी योजना आने वाले दो साल में ये फ्लैट्स सौंपने की है। कंपनी को इन लंबित परियोजनाओं की पूर्ति के लिए तकरीबन 3 हजार करोड़ रुपए की आवश्यकता है। उम्मीद है ग्राहकों की परेशानी जल्द दूर कर दी जाएगी।