Noida-ग्रेटर नोएडा में सस्ती प्रॉपर्टी..जल्दी कीजिए

बिजनेस
Spread the love

Jyoti Shinde,Editor

अगर आप नोएडा-ग्रेटर नोएडा(Noida-Greater Noida) में घर बसाना चाहते हैं और ये भी चाहते हैं आपको सस्ती प्रॉपर्टी मिले तो ये ख़बर आपके लिए है। एनसीआर (NCR) में प्रॉपर्टी की सबसे ज्यादा डिमांड नोएडा में है। नोएडा (Noida) में भी अभी और भविष्य के लिहाज से प्रॉपर्टी की प्राइम लोकेशन नोएडा-ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) एक्सप्रेस-वे के किनारे है।

Noida:बैडमिंटन खिलाड़ी की दर्दनाक मौत

Pic-social media

अथॉरिटी यहां पर नए सेक्टर डिवेलप कर रही है। इसके साथ ही नोएडा के नए सेक्टर भी यहीं पर हैं। एक्सप्रेस-वे के साथ की प्रॉपर्टी को कनेक्टिविटी, प्लानिंग और डिवेलपमेंट के साथ इंडस्ट्रियल डिवेलपमेंट के फायदे सोना बना रहे हैं। आने वाले दिनों में एक नया वर्ल्ड क्लास शहर एक्सप्रेस-वे के किनारे दिखाई देगा। इसकी बुनियाद मल्टीनैशनल कंपनियां, नामी इंस्टिट्यूट, आईटी पार्क जैसे प्रोजेक्ट डाल चुके हैं।

ग्रेटर नोएडा की इन सोसायटी वालों की CM से गुहार..अब तो घर दिला दो सरकार!



अगर आप ऐसी प्राइम लोकेशन पर प्रॉपर्टी लेना चाहते हैं तो आपको कहीं भटकने की जरूरत नहीं है। 11 जून को एनबीटी प्रॉपर्टी एक्सपो एक्सप्रेस-वे किनारे चुनिंदा सेक्टरों में प्रॉपर्टी के बहुत से विकल्प लेकर आ रहा है। एक्सपो में आप प्राइम लोकेशन वाली प्रॉपर्टी आसानी से खरीद सकेंगे। एक्सप्रेस-वे के साथ अभी नोएडा सेक्टर 128 में जेपी ग्रींस के अलावा सेक्टर 146, सेक्टर 94, सेक्टर 129 सबसे ज्यादा हिट हैं। यहां पर कई नए प्रोजेक्ट आए हैं और आने वाले दिनों में और भी प्रस्तावित हैं। सेक्टर 145 और 146 के बीच हिंडन पर बन रहे पुल को जोड़ने के लिए सीधी सड़क बन रही है। इस सड़क से ग्रेटर नोएडा के एलजी चौक से भी सीधी कनेक्टिविटी हो जाएगी।

Pic-social media

नोएडा अथॉरिटी जो नए प्रोजेक्ट ला रही है, उनमें अधिकतर एक्सप्रेस-वे के साथ ही हैं। नोएडा सेक्टर 151ए में बन रहा इंटरनैशनल गोल्फ कोर्स हो या हेलिपोर्ट, सब यहीं बनेंगे। बॉटनिकल गार्डन से सेक्टर 142 तक एक्वा मेट्रो की नई लाइन भी बनने जा रही है।

एक्सपो की खासियतें

– एक्सपो में दिल्ली और एनसीआर के टॉप डिवेलपर्स के प्रोजेक्ट होंगे
– प्राइम लोकेशन में हर तरह की प्रॉपर्टी के विकल्प एक छत के नीचे मिलेंगे
– रेडी टु मूव के साथ अपकमिंग प्रोजेक्ट में भी टॉप प्रॉपर्टी ले पाएंगे

– 90 लाख रुपये तक के लाभ उठाने का मौका मिलेगा
– हर प्रॉपर्टी की बुकिंग पर निश्चित उपहार मिलेंगे
– प्रॉपर्टी खरीदने पर आकर्षक पेमेंट प्लान और बजट प्लानिंग मिलेगी (सौ. एनबीटी)

READ: khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi-