मीडिया इंडस्ट्री से दुखद ख़बर सामने आ रही है। इंडिया टीवी(India TV) समेत तमाम चैनलों में काम कर चुके पत्रकार संजीव सिंह का निधन हो गया है। संजीव सिंह ने अपने दफ्तर में पंखे से लटककर सुसाइड कर लिया।
जानकारी के मुताबिक कुछ समय पहले कुछ लोगों की मदद से उन्होंने Youtube चैनल शुरू किया था। उन्होंने 10-15 स्टाफ भी रखे थे। मगर दो महीने पहले इंवेस्टर ने हाथ खींच लिए। और वित्तिय संकट की वजह से उनका यूट्यूब चैनल ज्यादा नहीं चल पाया। संजीव इससे टूट गये. अपने सुसाइड नोट में उन्होंने लिखा है कि “यह मेरा ड्रीम था जिसे मैंने चलाने की भरसक कोशिश की मगर अब हिम्मत नहीं बची है . “
एक और दुखद बात ये कि कुछ समय पहले सजीव सिंह की पत्नी को कैंसर हो गया है। जीवन भर ऐम्स और सफ़दरजंग हॉस्पिटल में सैकड़ों लोगों का इलाज कराने वाले संजीव सिंह चिरनिंद्रा में चले गए।
संजीव सिंह तेज तर्रार रिपोर्टर माने जाते थे। हेल्थ और पर्यावरण बीट पर उनके शानदार काम की आज भी इंडस्ट्री में चर्चा होती है। ख़बरीमीडिया अपील करता है कि ऐसे बुरे वक्त में जब संजीव सिंह इस दुनिया में नहीं रहे। उनकी पत्नी को कैंसर जैसी गंभीर बीमारी है..आप सभी पत्रकार साथी मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाएं। और नीचे दिए गए स्कैनर पर जो बन सके..मदद जरूर करें।
ख़बरीमीडिया की तरफ से संजीव सिंह को श्रद्धांजलि और नमन। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे।