कुमार विकास, ख़बरीमीडिया
अगर आप नोएडा-ग्रेटर नोएडा(Noida-Greater Noida) में रहते हैं तो आपको बहुत जल्द विदेश में चलने वाली POD TAXI में बैठने का मौका मिल सकता है। क्योंकि इसे यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसके चलने की मंजूरी दे दी है.
ये भी पढ़ें: गाजियाबाद में नकली अंडे की फैक्ट्री!
नोएडा में चलने वाली पॉड टैक्सी की रिपोर्ट तैयार कर ली गई है जो जेवर एयरपोर्ट से फिल्म सिटी को जोड़ेगी. भारतीय पोर्ट रेल और रोपवे कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IPRRCL) की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक यह दुनिया का सबसे लंबा रूट होगा. जिसकी लंबाई 14.6 किमी होगी। एक पॉड टैक्सी में 12 यात्री सवार हो सकेंगे. हर 20 सेकेंड में एक पॉड टैक्सी आपको मिल जाएगी।
पॉड टैक्सी कॉरिडोर एलिवेटेड होगा। एयरपोर्ट से प्रस्तावित फिल्म सिटी की दूरी छह किलोमीटर होगी। इस कॉरिडोर से औद्योगिक सेक्टर जुड़ेंगे। इसमें जेवर एयरपोर्ट, 60 मीटर रोड, 75 मीटर रोड, सेक्टर-32, सेक्टर-29, सेक्टर-33, सेक्टर-28 में दो और सेक्टर-21 में तीन समेत 12 स्टेशन बनेंगे।
ये भी पढ़ें: Omaxe: बड़े बिल्डर का बड़ा ‘खेल’ जान लीजिए
आवाजाही के कई विकल्प
जेवर एयरपोर्ट के चलते यहां आवाजाही के कई विकल्प होंगे। यमुना और ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पहले से हैं। मुंबई एक्सप्रेसवे जोड़ा जा रहा है। एयरपोर्ट मेट्रो प्रस्तावित है। हाईस्पीड रेल भी गुजरेगी। अब पॉड टैक्सी चलाई जाएगी।
इस परियोजना के लिए यमुना प्राधिकरण के पास पहले से जमीन मौजूद है। पॉड टैक्सी 60 और 75 मीटर चौड़ी रोड के किनारे-किनारे चलेगी। प्राधिकरण के अधिकारियों का कहना है कि ग्लोबल टेंडर में भाग लेने के लिए दो महीने का समय रहेगा। करीब 37 हजार यात्री हर दिन पॉड टैक्सी से सफर कर सकेंगे.
14 जून को अथॉरिटी में इस प्रॉजेक्ट को लेकर मीटिंग होगी उसके बाद ग्लोबल टेंडर जारी किए जाएंगे। इस प्रॉजेक्ट को बनाने में 810 करोड़ रुपए खर्च होंगे और जनवरी 2024 तक प्रॉजेक्ट को पूरा करने का टारगेट है।