युवा पत्रकार विश्नोई की नई पारी

दिल्ली NCR
Spread the love

युवा पत्रकार एआर बिश्नोई (अणदाराम) ने राजस्थान के रीजनल चैनल ‘1st इंडिया न्यूज़’ से विदाई दे ली है। बिश्नोई करीब ढाई साल से बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर(आउटपुट) में अपनी जिम्मेदारी निभा रहे थे। बिश्नोई ने राजस्थान के ही चैनल ‘जन टीवी’ के साथ नए सफर की शुरुआत की है।

ये भी पढ़ें: एंकर चित्रा त्रिपाठी ने दर्ज कराई FIR..पढ़िए पूरी ख़बर

एआर बिश्नोई ने टीवी पत्रकारिता में करियर की शुरुआत मार्च 2019 ‘आईटीवी नेटवर्क’ में के साथ की थी। इंडिया न्यूज राजस्थान में करीब तीन महीने इंटर्नशिप करने के बाद इसी चैनल में बतौर ट्रेनी Join कर लिया। फिर यहां से 1st इंडिया चले गए। एआर बिश्नोई को साढ़े तीन साल से ज्यादा का टीवी पत्रकारिता का अनुभव हैं। य

ये भी पढ़ें: केदारनाथ के रहस्यमयी शिवलिंग का वीडियो

राजस्थान के जैसलमेर (जालूवाला) के रहने वाले एआर बिश्नोई ने दिल्ली के टेक वन स्कूल ऑफ जर्नलिज्म से पत्रकारिता में ग्रेजुएशन किया है। बिश्नोई सरकार की पत्रकारिता की यूनिवर्सिटी ‘हरिदेव जोशी पत्रकारिता विश्वविद्यालय’ जयपुर से सोशल मीडिया और ऑनलाइन जर्नलिज्म में MA-JMC में स्पेशल कोर्स कर चुके हैं। एआर अपने ब्लॉग दिल्ली टीवी डॉट इन पर सम सामयिक विषयों और मुद्दों पर लिखते रहते हैं। 

ख़बरीमीडिया की तरफ से एआर बिश्नोई को नए सफर के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं

READ :  AR Bishnoi, Anchor Naina Yadav, Khabrimedia, Breaking News, Tv Media, Latest hindi News, News Update, Journalist, Journalism