2024 में ‘महागठबंधन’..BJP बोली ‘नो टेंशन’ ?

राजनीति
Spread the love

कुमार विकास, ख़बरीमीडिया

2024 लोकसभा चुनाव में एक साल से कम का समय बचा है। सभी राजनैतिक पार्टियां अपनी रणनीति बनाने में अभी से ही जुट चुकी हैं। महागठबंधन एक बार फिर से मोदी एंड कंपनी से टक्कर लेने को तैयार दिख रहा है। महागठबंधन को इस बार सफल बनाने के लिए बिहार के सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव..बिहार से दिल्ली तक एक किए हुए हैं। विपक्षी पार्टियों के नेताओं से घर जा-जाकर मुलाकात कर रहे हैं।  

ये भी पढ़ें: एंकर चित्रा त्रिपाठी ने दर्ज कराई FIR..पढ़िए पूरी ख़बर

Pic- सोशल मीडिया

नीतीश कुमार बिहार में 23 जून को विपक्षी दल के नेताओं के साथ 2024 में मोदी सरकार को सत्ता में आने से रोकने के लिए महाबैठक करने जा रहे हैं। इस बैठक में कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे और पार्टी नेता राहुल गांधी के साथ ही पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व सपा प्रमुख अखिलेश यादव, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, राकांपा प्रमुख व पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद पवार तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, भाकपा महासचिव डी राजा, वरिष्ठ वामपंथी नेता सीताराम येचुरी और दीपांकर भट्टाचार्य के शामिल होने के कयास लगाए जा रहे हैं।

Pic- सोशल मीडिया

यह बैठक पहले 12 जून को होने वाली थी, लेकिन कांग्रेस के प्रमुख नेता राहुल गांधी की दूरी और कुछ दलों द्वारा तारीख में बदलाव का अनुरोध किए जाने के बाद इसे स्थगित कर दिया गया। विपक्ष की इस बैठक के कई मायने है क्योकि विपक्ष को एक मंच पर लाने के लिए पिछले 10 साल से कई प्रयास किये जा चुके हैं लेकिन अभी तक इसका कोई परिणाम निकल कर नहीं आया है।

Pic- सोशल मीडिया

पर इस बार ये कितना कारगर साबित होगा ये तो चुनाव के समय ही पता चलेगा.बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जबसे बीजेपी का साथ छोड़ा है तभी ही से वो इस कोशिश में लगे हुए थे कि विपक्ष को एक साथ लाकर मोदी सरकार को रोका जा सके.

विपक्ष की इस महाबैठक के कई मायने हैं जो अलग-अलग तरीके से सामने आ रहे हैं. हर राजनीतिक पंडित के दिमाग में बस एक ही सवाल है कि क्या इस बैठक में प्रधानमंत्री पद के लिए कोई एक नाम निकल कर सामने आएगा, क्या सभी विपक्षी पार्टियां नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री का उम्मीदवार बनाकर प्रधानमंत्री मोदी के सामने उतार पायेंगी, या इस महाबैठक में नीतीश की जगह किसी और नाम पर मुहर लगेगी। अगर इस बैठक में किसी एक नाम पर सहमति नहीं बन पाती है तो फिर विपक्ष किस तरह से मोदी ब्रांड का सामना कर पाएगा अब ये तो आने वाला वक्त ही बता पायेगा। विपक्ष मोदी सरकार को राकने के लिए इस महाबैठक में उन सभी मुद्दो पर भी विचार करेगा जहां बीजेपी कमजोर है.बिहार, बंगाल, महाराष्ट्र,कर्नाटक जैसे राज्यों के लिए कुछ अलग रणनीति पर भी काम कर सकते हैं।

Pic- सोशल मीडिया

ताकि 2024 में बीजेपी को 272 सीट से नीचे रोक सके। पर सवाल ये भी है कि विपक्ष के पास उत्तर प्रदेश में कौन है जो बीजेपी को कम सीट पर रोक सके क्योकि ये जन-जन को पता है कि दिल्ली पर वही राज करता है जिसके हाथों में यूपी की चाबी होती है.और अब ये वक्त ही तय करेगा की 2024 में इस बैठक से किसको कितना फायदा पहुंचा है।

Pic- सोशल मीडिया

READ: khabrimedia- Top news-Top Political News-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi