Bihar

Bihar News: एसबीपीडीसीएल की एईई प्रिया अग्रवाल को टेबल टेनिस प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक

बिहार राजनीति
Spread the love

Bihar News: हैदराबाद में आयोजित अखिल भारतीय विद्युत टेबल टेनिस टूर्नामेंट में साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड की सहायक विद्युत अभियंता कुमारी प्रिया अग्रवाल ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए महिला एकल वर्ग में स्वर्ण पदक जीता। फाइनल में उन्होंने गुजरात की खिलाड़ी को हराकर यह उपलब्धि हासिल की। इसके साथ ही प्रिया अग्रवाल और सहायक विद्युत अभियंता प्रीति कुमारी की जोड़ी ने महिला युगल वर्ग में कांस्य पदक (तीसरा स्थान) प्राप्त किया।

ये भी पढ़ें: Bihar: राज्य के 29 जिलों में 34 ड्राइविंग स्कूल संचालित, 32 स्कूलों का निर्माण जारी

Bihar
Pic_Social Medis

प्रिया को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए “सर्वश्रेष्ठ उभरती खिलाड़ी” के सम्मान से भी नवाजा गया। इस प्रतियोगिता में देश भर के राज्यों की टीमों ने हिस्सा लिया। बिहार की ओर से पुरुष व महिला वर्ग में कुल 8 खिलाड़ियों की टीम ने प्रतिनिधित्व किया। इस अवसर पर सीएमडी बीएसपीएचसीएल मनोज कुमार सिंह; एसबीपीडीसीएल के प्रबंध निदेशक श्री महेंद्र कुमार एवं एनबीपीडीसीएल के एमडी राहुल कुमार ने खिलाड़ियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

ये भी पढ़ें: Bihar: हुनरमंद बिहार युवाओं को मुफ्त ट्रेनिंग का सुनहरा मौका, जल्द करें आवेदन