Traffic Advisory

Traffic Advisory: नोएडा से दिल्ली अगले 12 दिनों तक बंद रहेगी ये सड़क

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Traffic Advisory: नोएडा से दिल्ली जाने वाले लोगों को होगी परेशानी, 12 दिन बंद रहेगी ये सड़क

Traffic Advisory: नोएडा-ग्रेटर नोएडा से दिल्ली जाने वाले लोगों के लिए जरूरी खबर है। नोएडा (Noida) से दिल्ली (Delhi) जाने वालों को अगले 12 दिन तक परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। आपको बता दें कि राजधानी दिल्ली में काठिया बाबा मार्ग (Kathia Baba Marg) पर स्वरूप नगर एसडीएम ऑफिस से लेकर बुराड़ी के विजय चौक (Vijay Chowk) तक 12 दिन गाड़ियों की आवाजाही पर रोक रहेगी। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस (Delhi Traffic Police) ने इस विषय में एक ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर लोगों से वैकल्पिक रास्तों से यात्रा करने की सलाह दी है। इसके साथ ही यात्रियों को असुविधा से बचने के लिए ट्रैफिक पुलिस कर्मियों के निर्देशों का पालन करने की सलाह दी है।

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में रहने वाले लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस द्वारा जारी की गई एडवाइजरी (Advisory) के मुताबिक काठिया बाबा मार्ग (स्वरूप नगर-बुरारी रोड) पर पीडब्ल्यूडी (PWD) की टीम द्वारा मरम्मत और री-कार्पेटिंग के काम के कारण 25 मई तक स्वरूप नगर एसडीएम ऑफिस (एनएच-44 पर नाला के पास) और विजय चौक (बुराड़ी साइड) के बीच वाहनों की आवाजाही पर रोक रहेगी। इससे ट्रैफिक जाम हो सकता है और इस रास्ते से गुजरने वाले यात्रियों को असुविधा हो सकती है।

इन वैकल्पिक मार्ग का करें प्रयोग

एसडीएम ऑफिस स्वरूप नगर नाला रोड से यात्री सीसी रोड के जरिए से भलस्वा लैंडफिल (कूड़ा-खट्टा) की तरफ जा सकते हैं, फिर झंडा चौक से बुराड़ी चौक तक जा सकते हैं। वैकल्पिक रूप से, बुराड़ी पहुंचने के लिए झंडा चौक से विजय चौक तक का मार्ग इस्तेमाल करें।

विजय चौक से यात्री गुरुद्वारा होकर गुर्जर चौक के रास्ते झंडा चौक से भलस्वा लैंडफिल (कूड़ा-खट्टा) और फिर नाला तक का रास्ता अपना सकते हैं।

ये भी पढे़ंः Delhi: दिल्ली में बनेगा देश का सबसे बड़ा चाइल्ड हॉस्पिटल, ये रही पूरी डिटेल

यात्रियों के लिए सामान्य निर्देश

प्रभावित मार्ग से जाने से बचें और सुझाए गए वैकल्पिक मार्गों का ही इस्तेमाल करें।

इस अवधि के दौरान धैर्य और सहयोग बनाए रखें।

ट्रैफिक नियमों का पालन जरूर करें और मुख्य मोड़ बिंदुओं पर तैनात ट्रैफिक पुलिस कर्मियों और मार्शलों/गार्डों के निर्देशों को मानें।

सड़क पर भीड़भाड़ कम करने के लिए कृपया सार्वजनिक परिवहन का ज्यादा उपयोग करें।

अपने वाहनों को केवल तय पार्किंग क्षेत्रों में ही पार्क करें।

सुचारू यातायात प्रवाह सुनिश्चित करने के लिए सड़क किनारे पार्किंग न करें।

वाहन चालकों से अनुरोध है कि वे धैर्य बनाए रखें। ट्रैफिक नियमों का पालन जरूर करें और ट्रैफिक पुलिस कर्मियों के साथ सहयोग करें। प्रमुख चौराहों पर तैनात पुलिस के निर्देशों का पालन करें।

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के आधिकारिक सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म के जरिए से अपडेट रहें।