बड़ी ख़बर ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसायटी अजानारा होम्स से सामने आ रही है। जहां बिल्डर के खिलाफ AHRCWA (अजनारा होम्स रेजिडेंट्स कल्चरल वेलफेयर एसोसिएशन) के लोगों ने प्रदर्शन किया।
निवासियों का आरोप है कि वो बिल्डर की मनमानी से तंग आ चुके हैं। ऐसे में बड़ा कदम उठाने के कोई दूसरा रास्ता नहीं बचा था। आरोप ये भी है कि मूलभूत सुविधाओं के नाम पर सोसाइटी में कुछ भी नहीं है। प्रदर्शन के दौरान अजनारा होम्स हाउसिंग सोसाइटी के निवासियों ने मेंटेनेंस डिपार्टमेंट के दफ्तर में तालाबंदी कर दी है।
कुछ दिनों पहले इसी सोसोयटी के लगभग 250 फैमिली ने बिल्डर को नोटिस जारी किया था। निवासियों का कहना था कि उनकी सोसाइटी में न तो खेलने के लिए जगह है न तो बुजुर्गों के लिए टहलने की जगह तो फिर मेंटेनेन्स चार्ज इतना क्यों ले रहे हैं? जितना काम करके बिल्डर दे रहा है या जितने का मैन्टेनेंस चल रहा है, उतने का ही पैसा हमसे ले या सोसाइटी काम पूरा करके दे।
बच्चों के खेलने की जगह भी नहीं है?
सोसायटी के लोगों के मुताबिक बच्चों के खेलने के लिए जगह ही नहीं है। बास्केटबॉल के एरिया है वो भी टूट गया है. कई बार बनाने को बोला है, लेकिन कोई काम ही नहीं हो रहा है। खेलते वक्त कई बार चोट भी लगी है। जिसके बाद सोसायटी के लोग अब आर-पार के मोड में आ गए हैं।
Read:-Ajnara homes socity , greater noida west, noida extention, ajnara homes residents