CBSE के 12वीं के नतीजे घोषित..ऐसे चेक करें रिजल्ट

एजुकेशन
Spread the love

CBSE Class 12th Result out: सीबीएसई ने 12वीं के नतीजे जारी कर दिए हैं। इस बार 87.33 पास प्रतिशत रहा है। सीबीएसई बोर्ड 12वीं के पिछले साल के नतीजों की बात करें तो लास्ट ईयर का कुल पास प्रतिशत 92.71 परसेंट रहा था. 

सौ. सोशल मीडिया

CBSE Result 2023

https://cbseresults.nic.in

CBSE परीक्षा पैटर्न में हुआ बदलाव

बीते साल सीबीएसई की ओर से कोरोना महामारी के कारण कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा को दो सत्र – टर्म-1 और टर्म-2 में आयोजित किया गया था। छात्रों के अंतिम परिणाम भी दोनों टर्म के अंक को जोड़ कर जारी किए गए थे। थ्योरी की परीक्षा में टर्म-1 का 30 फीसदी और टर्म-2 का 70 फीसदी अंक जोड़ा गया था। वहीं, प्रैक्टिकल की परीक्षाओं के दोनों ही टर्म में से 50-50 फीसदी अंक जोड़े गए थे। सीबीएसई इस बार फिर से अपने पुराने पैर्टन पर वापस आ गया है। इस बार परीक्षाएं एक ही टर्म में आयोजित की गई थीं।

CBSE 12th Result 2023 Live: इन आसान स्टेप्स से चेक करें रिजल्ट

  • रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी cbse.gov.in पर.
  • यहां होमपेज पर रिजल्ट का लिंक दिया होगा. इस पर क्लिक करें यानी CBSE 12th Result 2023 पर.
  • इस पर क्लिक करते ही एक नया पेज खुलेगा जिस पर आपको अपने लॉगिन डिटेल डालने होंगे.
  • रोल नंबर और डीओबी जैसे डिटेल डालें और एंटर कर दें.
  • इतना करते ही नतीजे आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएंगे.
  • यहां से इन्हें चेक करें, डाउनलोड करें और चाहें तो प्रिंट भी निकाल सकते हैं.