Uttarakhand

Uttarakhand: रील बनाते बनाते बच्ची के सामने नदी में बह गई महिला

TOP स्टोरी Trending उत्तराखंड
Spread the love

Uttarakhand: रील बनाने के चक्कर में चली गई महिला की जान, देखिए वीडियो

Uttarakhand News: आजकल लोग रील्स बनाने के लिए बड़े से बड़े खतरा मोल ले लेते हैं। रील्स बनाने के चक्कर में लोग अपनी जान की भी परवाह नहीं करते हैं। सोशल मीडिया (Social Media) पर आए दिन ऐसे ही बहुत सारे वीडियो वायरल (Video Viral) होते रहते हैं, जिन्हें देखकर हर कोई हैरान रह जाता है। इसी बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर दिल दहलाने वाला वीडियो सामने आया है। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि वीडियो शूट के चक्कर में एक महिला चंद सेकेंड में ही गंगा नदी में डूब जाती है और पीछे एक मासूम बच्ची मम्मी-मम्मी चिल्लाती ही रहती है। वो चीख इतना विचलित कर देने वाली थी कि जिसने भी ये वीडियो देखा वह दंग रह गया।

जानिए पूरा मामला

पूरी घटना उत्तराखंड (Uttarakhand) में उत्तरकाशी के मणिकर्णिका घाट (Manikarnika Ghat) की है। जहां अपने परिवार के साथ यहां घूमने आई नेपाल मूल की महिला भागीरथी नदी में रील बनाने के चक्कर में गिर जाती है। यह घटना सोमवार दोपहर की बताई जा रही है। रील बनाते-बनाते महिला ने रियल लाइफ को ही खो दिया। गंगा के किनारे महिला रील बना रही थी। पानी बहुत ठंडा था और बहाव बहुत तेज। महिला ने बिना किसी सुरक्षा उपाय के नदी में उतरकर रील बनाना शुरू किया। इसी दौरान महिला का अचानक पैर फिसल गया और वह नदी की तेज धारा में बह गई।

ये भी पढे़ंः Gurugram: वेंटिलेटर पर पड़ी एयर होस्टेस से छेड़छाड़, आरोपी की तलाश

रील बनाने के चक्कर में चली गई जान

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि हादसे के तुरंत बाद वहां मौजूद लोग कुछ समझ नहीं पाए। महिला की छोटी बच्ची घाट पर ही खड़े होकर मम्मी-मम्मी चिल्लाती रही लेकिन तब तक बहुत काफी देर हो चुकी थी। इस हादसे की सूचना मिलते ही प्रशासन हरकत में आया और एसडीआरएफ और स्थानीय पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर बड़े पैमाने पर खोज अभियान शुरू किया। हालांकि रेस्क्यू टीम द्वारा काफी ढूंढने के बाद भी महिला का पता नहीं चल पाया है।

ये भी पढ़ेंः Earthquake: दिल्ली-NCR समेत कई शहरों में हिली धरती, एक बार फिर से दहशत में लोग

जान से न करें खिलवाड़

इस घटना के बाद प्रशासन ने आम लोगों से अपील की है कि सोशल मीडिया पर रील बनाने या लाइक्स और व्यूज के चक्कर में अपनी जान खतरे में न डालें। पहाड़ी क्षेत्रों में नदी-नालों की धाराएं बेहद तेज होती हैं और किसी भी समय जानलेवा साबित हो सकती हैं।
यह घटना एक बार फिर यह सोचने पर मजबूर कर देती है कि सोशल मीडिया पर लाइक्स और व्यूज के चक्कर में लोग किस हद तक जा सकते हैं।