MP News: पारंपरिक अंदाज में दिखे मुख्यमंत्री, धोती-कुर्ता पहन मां शारदा के किए दर्शन
MP News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (CM Dr. Mohan Yadav) ने मैहर मंदिर को लेकर बड़ा ऐलान कर दिए हैं। आपको बता दें कि सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) रामनवमी के मौके पर मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सतना के पास स्थित मैहर मंदिर (Maihar Temple) पहुंचे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने मंदिर में मां शारदा (Maa Sharda) के दर्शन किए और प्रदेश की खुशहाली का आशीर्वाद मांगा है। इस दौरान सीएम मोहन यादव ने मैहर जिले को विकास कार्य के लिए 70 करोड़ रुपये से ज्यादा की सौगात दी है। जिसके बाद जिले के लोग बहुत ही खुश हैं। इस दौरान मौके पर भारतीय जनता पार्टी के कई विधायक, मंत्री और सांसद मौजूद रहे।
ये भी पढ़ेंः MP News: CM मोहन यादव ने AI को लेकर कही बड़ी बात, बोले- भगवान कृष्ण के समय भी था एआई
मैहर को 71 करोड़ रुपये की सौगात
आपको बता दें कि सीएम मोहन यादव ने मैहर जिले के प्रवास के दौरान जिले को 70 करोड़ 99 लाख 84 हजार रुपये लागत के विकास कार्यों की सौगात दी। उन्होंने नवरात्रि के मौके पर मैहर में मां शारदा देवी के दर्शन-पूजन के बाद बंधा बैरियर में आयोजित सभी को संबोधित किया। इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने यहां मैहर जिले के 71 करोड़ रुपये लागत के विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
सीएम ने किया विकास कार्यों का भूमि पूजन
इन 52 कार्यों में 43 करोड 16 लाख 49 हजार रुपये के 38 विकास निर्माण कार्यों का भूमिपूजन और 27 करोड 83 लाख 35 हजार रुपये लागत के 14 विकास कार्यों का लोकार्पण सीएम मोहन यादव ने किया। इस मौके पर प्रभारी मंत्री राधा सिंह, सांसद गणेश सिंह, विधायक मैहर श्रीकांत चतुर्वेदी, राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी, रामपुर-बघेलान विधायक विक्रम सिंह, चित्रकूट विधायक सुरेंद्र सिंह, गहरवार जिला पंचायत अध्यक्ष रामखेलावन कोल, नगरपालिका अध्यक्ष गीता संतोष सोनी और जिला अध्यक्ष कमलेश सुहाने भी मौजूद रहे।

मां शारदा लोक का होगा निर्माण
लोगों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि मां शारदा को लेकर तमाम तरह के विकास के कार्यों को लेकर मध्य प्रदेश सरकार की तरफ से तेजी के साथ काम किया जाएगा और आल्हा उदल से संबंधित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की टीम भी गठित की जाएगी। इस काम का पूरा खर्च प्रदेश सरकार उठाएगी। मां शारदा लोक (Maa Sharda Lok) के प्रथम तल का भूमि पूजन हुआ है और मां शारदा लोक के निर्माण में करीब 775 करोड़ की राशि मैहर के विकास और मां शारदा लोक के निर्माण पर लगाई जाएगी।
ये भी पढे़ंः MP News: CM मोहन यादव का ऐलान, कर्मचारियों की भलाई के लिए 1500 करोड़ खर्च करेगी सरकार
पीएम मोदी की तारीफ और घोषणाओं की चर्चा की
इस दौरान सीएम ने जनसभा में कहा कि दुनिया का कोई देश ऐसा नहीं जो मोदी जी का स्वागत करने को आतुर न हो। उन्होंने कश्मीर से धारा 370 हटाकर देश को एक नई दिशा देने का काम किया है। सीएम ने बताया कि धान पर ₹4,000 का बोनस दिया जा रहा है और चुनाव पूर्व की गई घोषणाएं तेजी से पूरी की जा रही हैं।
पारंपरिक पोशाक में नजर आए सीएम
मुख्यमंत्री ने प्रदेश की सिंचाई क्षमता बढ़ाने के लिए कहा कि बरगी डैम से नर्मदा नदी का पानी अब मैहर (Maihar) तक आएगा। आने वाले 5 सालों में 1 करोड़ हेक्टेयर भूमि सिंचित की जाएगी और 32 लाख सोलर पंपों के माध्यम से बिजली आपूर्ति होगी। सीएम ने मैहर में बड़ी गौशाला, कलेक्टर भवन, घुनवारा सड़क निर्माण, और औद्योगिक विकास की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि प्रदेश में वर्तमान औद्योगिक विकास दर 12% है, जिसे और आगे बढ़ाया जाएगा। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मोहन यादव पारंपरिक पोशाक धोती-कुर्ते में नजर आए। उन्होंने मां शारदा के दर्शन कर पूजा अर्चना कर प्रदेशवासियों की खुशहाली की कामना की। इसके बाद सीएम बीजेपी स्थापना दिवस के मौके पर भाजपा युवा मोर्चा द्वारा आयोजित रैली में भी शामिल हुए।

