layoff in republic bharat

Republic Bharat: अर्नब गोस्वामी के चैनल रिपब्लिक भारत से कई पत्रकारों की छुट्टी!

TV
Spread the love

Republic Bharat: ये ख़बर पत्रकार और पत्रकारिता जगत के लिए बिल्कुल भी अच्छी नहीं है। क्योंकि एक के बाद एक टीवी चैनल अपने यहां से पत्रकारों की नौकरी छीनने में लगे हैं। बड़ी ख़बर अर्नब गोस्वामी(Arnab Goswami) के चैनल रिपब्लिक भारत(Republic Bharat) से आ रही है। सूत्रों के मुताबिक मॉर्निंग शिफ्ट में काम करने वाले 7 पत्रकारों की छुट्टी कर दी गई। नौकरी से निकालने की वजह क्या है..ये कोई भी पत्रकार नहीं जान पाया। फिलहाल इस खबर से रिपब्लिक भारत में काम करने वाले दूसरे पत्रकार दहशत में हैं।

आपको बता दें हाल ही में ABP NEWS ने भी दर्जनों पत्रकारों की छुट्टी कर दी थी। अचानक से मीडियाकर्मियों को नौकरी से निकालना..उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं तो क्या है?

Disclaimer: पीड़ित पत्रकार के खबर के मुताबिक..ख़बरी मीडिया ख़बर की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है)