पंजाब के लुधियाना में आम आदमी पार्टी (AAP) के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल और पंजाब के CM भगवंत मान के प्रोग्राम को कवर करने जा रही महिला पत्रकार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इस पत्रकार का नाम भावना किशोर है और वह लुधियाना में मोहल्ला क्लीनिक की ओपनिंग से जुड़े कार्यक्रम को कवर करने जा रही थी। उसके दो साथियों- मृत्युंजय कुमार और ड्राइवर परमिंदर सिंह पर भी कार्रवाई की गई। इन तीनों पर अपनी गाड़ी से एक महिला को टक्कर मारने और अपमानजनक भाषा के इस्तेमाल के आरोप हैं।
इस बीच लुधियाना पुलिस की ओर से कहा गया कि गगन नामक महिला की शिकायत पर इन तीनों को पकड़ा गया। उधर महिला पत्रकार जिस मीडिया चैनल से जुड़ी हुई हैं उसके अनुसार, उनकी पत्रकार को पुलिस ने एक एक्सीडेंट केस में पकड़ा जबकि हकीकत में वह गाड़ी चला ही नहीं रहीं थीं। इसके बाद उनपर जातिगत टिप्पणी करने का आरोप लगाया गया…। चैनल ने पूछा कि आखिर उनकी पत्रकार किसी अंजान शख्स की जाति पर कैसे टिप्पणी करेंगी जब वो उससे टकराईं ही रास्ते में थीं।
गौरतलब है कि महिला पत्रकार के मीडिया चैनल ने ही दिखाया था कि कैसे AAP प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने नई दिल्ली में अपने आवास की साज-सज्जा में 45 करोड़ रुपए खर्च किए। महिला पत्रकार के खिलाफ इस कार्रवाई से पंजाब की AAP सरकार पर सवाल उठ रहे हैं। भाजपा नेताओं ने इसे बदले की कार्रवाई बताया है।
((सौ. भास्कर)