Bihar Board Result: बिहार बोर्ड 12वीं के ये रहे टॉपर्स
Bihar Board Result: बिहार बोर्ड 12वीं का रिज़ल्ट आ गया है। इस बार भी सबसे पहले बिहार बोर्ड ने इंटर का रिजल्ट जारी किया है, सबसे पहले 12 वीं का रिजल्ट (Bihar Board 12th Result) जारी कर एक बार फिर से बिहार बोर्ड (Bihar Board) ने कीर्तिमान स्थापित कर दिया है। बिहार बोर्ड (Bihar Board) 12वीं रिजल्ट 2025 चेक करने के लिए छात्रों को आधिकारिक वेबसाइट interresult2025.com या फिर interbiharboard.com पर जाना होगा। इस बार बिहार बोर्ड (Bihar Board) इंटर रिजल्ट 2025 का ओवरऑल पासिंग पर्सेंटेज 86.50 प्रतिशत है।
ये भी पढ़ेंः Patna News: पीएम आवास योजना ग्रामीण के 75,295 लाभार्थियों को मिली पहली किश्त, श्रवण कुमार ने जारी की राशि

जानिए किस डिविजन से कितने स्टूडेंट पास हुए
फर्स्ट डिविजन से 5,08,540 छात्र पास हुए तो वहीं सेकेंड डिविजन से 5,07,002 और थर्ड डिविजन से 91,788 छात्र पास हुए हैं।
इस साल बिहार बोर्ड के 12वीं साइंस स्ट्रीम (Science Stream) के टोटल 633896 छात्रों ने परीक्षा में हिस्सा लिए थे। जिसमें से 568330 स्टूडेंट्स परीक्षा पास करने में सफल हुए। तो वहीं 65566 छात्र फेल हुए हैं। इस वर्ष साइंस स्ट्रीम का पासिंग पर्सेंटेज 89.66 रहा है। लड़कियों का पासिंग लड़कों से भी ज्यादा है। लड़कियों का पासिंग पर्सेंटेज 91.29 प्रतिशत है, जबकि लड़कों का पासिंग पर्सेंटेज 88.63 प्रतिशत है।
बिहार बोर्ड 12वीं साइंस स्ट्रीम टॉपर्स 2025 की ये रही लिस्ट
- प्रिया जैसवाल- 96.8 प्रतिशत
- आकाश कुमार- 96 प्रतिशत
- रवि कुमार- 95.6 प्रतिशत
- अनुप्रिया – 95.4 प्रतिशत
- प्रशांत कुमार- 95.4 प्रतिशत
- अतुल कुमार मौर्य- 95.2 प्रतिशत
- अंकित कुमार- 95.2 प्रतिशत
- वर्षा रानी- 95.2 प्रतिशत
ये भी पढे़ंः Bihar News: बिहार के इकोटूरिज्म को मिलेगी नई पहचान

बात करें आर्ट्स स्ट्रीम (Arts Stream) की तो इस बार बिहार बोर्ड में 12वीं आर्ट्स स्ट्रीम के कुल 611365 छात्रों ने परीक्षा में भाग लिया था। जिसमें से 505884 स्टूडेंट्स परीक्षा पास करने में सफल हुए। वहीं 105481 छात्र फेल हो गए। इस साल आर्ट्स स्ट्रीम का पासिंग पर्सेंटेज 82.75 है। लड़कियों का पासिंग लड़कों से अधिक है। लड़कियों का पासिंग पर्सेंटेज 85.04 प्रतिशत है, जबकि लड़कों का पासिंग पर्सेंटेज 78.94 प्रतिशत रहा।
बिहार बोर्ड 12वीं आर्ट्स टॉपर्स 2025 की लिस्ट देख लीजिए
- अंकिता कुमारी- 473 अंक
- शाकिब शाह- 473 अंक
- अनुष्का कुमारी- 471 अंक
- रूकैया फातमा- 471 अंक
- आरती कुमारी- 470 अंक
- सानिया कुमारी- 470 अंक
- अंकित कुमार- 470 अंक
- अंशु रानी- 469 अंक
- चंद्रमणि लाल- 468 अंक
- रिशु कुमार- 468 अंक
- संजना कुमारी- 468 अंक
- तनु कुमारी- 468 अंक
- अर्चना मिश्रा- 468 अंक
वर्ष 2024-25 में बिहार बोर्ड 12वीं कॉमर्स स्ट्रीम के 34821 छात्रों ने बारवीं की परीक्षा में शामिल हुए। जिसमें से 32999 स्टूडेंट्स परीक्षा पास करने में सफल हुए। फेल होने वाले छात्रों की संख्या 1822 है। इस साल आर्ट्स स्ट्रीम का पासिंग पर्सेंटेज 94.77 है। लड़कियों का पासिंग पर्सेंटेज 97 प्रतिशत रहा है।
बिहार बोर्ड 12वीं कॉमर्स स्ट्रीम टॉपर्स 2025 की लिस्ट देखिए
- रौशनी कुमारी- 95 प्रतिशत
- अंतरा खुशी- 94.6 प्रतिशत
- सृष्टि कुमारी- 94.2 प्रतिशत
- निशांत राज- 94.2 प्रतिशत
- निधि शर्मा- 94 प्रतिशत
- अदिति सोनकर- 94 प्रतिशत
- अंशु कुमारी- 93.8 प्रतिशत

