थोड़ी देर में लगने वाला है चंद्रग्रहण..भूलकर भी ना करें ये काम

Yours राशि
Spread the love

आज वैशाख पूर्णिमा तिथि पर भगवान गौतम बुद्ध की जयंती है। अब से थोड़ी ही देर बाद 2023 का पहला चंद्र ग्रहण लगने वाला है। यह चंद्रग्रहण दनिया के कई देशों में दिखाई देगा। चंद्रग्रहण शुक्रवार को रात 8 बजकर 44 मिनट से प्रारंभ होगा। इसका सूतक काल 9 घंटे पहले से शुरू हो चुका है। यह चंद्र ग्रहण उपच्छाया चंद्र ग्रहण है। चंद्र ग्रहण को लेकर मान्यताएं हैं कि ग्रहण काल में भगवान की मूर्ति को हाथ लगाना पूरी तरह वर्जित है। हालांकि भजन कीर्तन किए जा सकते हैं।

ज्योतिषशास्त्र के जानकारों का मानना है कि चंद्र ग्रहण और बुद्ध पूर्णिमा का ये संयोग 130 वर्षो बाद बन रहा है। साल का पहला चंद्र ग्रहण 5 मई को रात 08 बजकर 44 मिनट से शुरू हो जाएगा जो 6 मई की आधी रात 1 बजकर 1 मिनट तक चलेगा। इसके अलावा इस दिन पूरे समय स्वाति नक्षत्र और सिद्धि योग का शुभ संयोग बन रहा है जिसे बहुत ही शुभ फलदायी माना गया है। पंचांग गणना के अनुसार स्वाति नक्षत्र रात 09 बजकर 40 मिनट तक रहेगा और सिद्धि योग सूर्योदय से लेकर सुबह 09 बजकर 15 मिनट तक रहेगा। साल का यह पहला चंद्रग्रहण एक उपच्छाया ग्रहण होगा।

चंद्र ग्रहण के दौरान ना करें ये काम
चंद्र ग्रहण के दौरान हर किसी को विशेष सावधानी बरतनी चाहिए. इस समय कुछ भी खाने-पीने से बचना चाहिए. इस समय ताजा भोजन नहीं पकाना चाहिए. अगर आपने खाना पहले से बना रखा है तो उसमें तुलसी के कुछ पत्ते डाल दे. माना जाता है कि इससे भोजन पर ग्रहण का अशुभ प्रभाव नहीं पड़ता है. चंद्र ग्रहण के दौरान तुलसी समेत अन्य पेड़-पौधों नहीं छूना चाहिए.
चंद्र ग्रहण का नजारा बेहद खूबसूरत होता है लेकिन इसे नंगी आंखों से देखने से बचना चाहिए. इस दौरान घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए. चंद्र ग्रहण के दौरान कोई भी नया सामान खरीदना अशुभ माना जाता है. इसलिए इस समय किसी भी चीज की खरीदारी से बचना चाहिए. चंद्र ग्रहण के दौरान बिस्तर पर नहीं लेटना चाहिए. गर्भवती महिलाओं को चंद्र ग्रहण के दौरान विशेष सतर्क रहना चाहिए. इस समय आपको किसी भी तेजधार या नुकीली वस्तुओं का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.