Jyoti Shinde, Editor, khabrimedia
एक हत्या, चाहे वो किसी की भी हो, किसी भी हालात में हो… क्या वो वध हो सकती है ? वध का मतलब है, बुराई के ख़ात्मे के लिए, सज्जनों की रक्षा के लिए एक शैतान का ख़ात्मा।
बॉलीवुड के मशहूर एक्टर और कॉमेडियन संजय मिश्रा और नीना गुप्ता की फिल्म वध दर्शकों को बेहद पंसद आ रही है।यही वजह है कि 68 वें फिल्मफेयर अवार्ड के लिए फिल्म “वध” को पाँच अलग अलग श्रेणियों के लिए चयनित किया गया था …जिसमें संजय मिश्रा को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता ( क्रिटिक) के अवार्ड से सम्मानित किया गया। अपने लाजवाब और दमदार अदाकारी की वजह से संजय मिश्रा दर्शकों के साथ साथ जूरी का भी दिल जीतने में सफल रहे।
बता दें कि अभी कुछ ही दिनों पहले अपने मामी से मिलने भागलपुर आये संजय मिश्रा ने खास इंटरव्यू में पत्रकारों को फिल्म “वध” की कहानी सुनाई थी। साथ ही इसके सफल होने का भरोसा भी जताया था।
और खास बात ये कि संजय मिश्रा जल्द ही भागलपुर की नन्ही और चुलबुली बेटी “महालया बोध” के साथ एक फिल्म करने वाले हैं जो दादा-पोती के रिश्तों पर आधारित होगा। फ़िल्म की शूटिंग इस साल ही शुरू होने वाली है। फिल्म को लेकर महालया और उनका पूरा परिवार बेहद रोमांचित है। फिलहाल हम भागलपुर वासियों के लिए ये गर्व की बात होगी कि संजय मिश्रा के साथ साथ उनके ननिहाल का नाम भी रौशन हो रहा है … !!
ख़बरीमीडिया की तरफ से संजय मिश्रा, नीना गुप्ता और महालया बोध को ढेर सारी शुभकामनाएं।
READ: Actor-sanjay-mishra-neena-gupta-vadh-movie-mahalya bodh-bollywood-actor-khabrimedia