Punjab: DGP गौरव यादव ने SIT का किया गठन, अमेरिका से लौटे लोगों से होगी पूछताछ
Punjab News: अमेरिका से भारतीयों के डिपोर्टेशन के बाद पंजाब की भगंवत सिंह मान सरकार एक्शन मोड़ में आ गई है। मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Mann) के निर्देश पर पंजाब पुलिस (Punjab Police) के डीजीपी गौरव यादव ने 4 सदस्यीय कमेटी का गठन किया है। डीजीपी गौरव यादव (DGP Gaurav Yadav) ने कहा कि यह कमेटी इस मामले में गहराई से जांच करेगी। इसके साथ ही अवैध मानव तस्करी में शामिल लोगों के खिलाफ मान सरकार सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ेंः Punjab: किसानों को टेलों तक पूरा पानी देने का वादा भगवंत सिंह मान सरकार ने निभाया – बरिंदर कुमार गोयल
बता दें कि बुधवार को अवैध रूप से अमेरिका (America) पहुंचे पंजाब के 31 लोगों को अमेरिका से वापस भेज दिया गया है। इस मामले में डीजीपी पंजाब ने कहा कि संयुक्त राज्य अमेरिका द्वारा पंजाब में रहने वाले भारतीय नागरिकों के डिपोर्टेशन से उत्पन्न अवैध मानव तस्करी/अवैध प्रवास के मामले की जांच के लिए परवीन सिन्हा, आईपीएस, एडीजीपी (एनआरआई) की अध्यक्षता में 4 सदस्यीय विशेष जांच दल का गठन कर दिया गया है, जिसमें एडीजीपी इंटरनल सिक्योरिटी शिव वर्मा ,डीआईजी बॉर्डर रेंज सतिंदर सिंह और आईजीपी/प्रोविजनिंग भूपिंदर सिंह शामिल हैं।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

डीजीपी गौरव यादव (DGP Gaurav Yadav) ने कहा कि विशेष जांच दल को कानून और तथ्यों के आधार पर उचित कार्रवाई करने के निर्देश भी दे दिए गए हैं। साथ ही अवैध गतिविधियों, अवैध प्रवास/मानव तस्करी में शामिल पाए जाने वाले किसी भी व्यक्ति को छोड़ा नहीं जाएगा, उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होगी। मान सरकार के निर्देश पर गठित कमेटी को जांच में किसी अन्य पुलिस अधिकारी को शामिल करने का अधिकार दिया गया है और वह संबंधित वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों/पुलिस आयुक्तों के साथ समन्वय बनाए रखेगी, जिन्हें समिति को सभी जरूरी सहायता और बुनियादी सुविधाएं प्रदान करने का निर्देश दिया गया है।
ये भी पढ़ेंः Punjab: अब सिर्फ एक फोन कॉल पर मिलेंगी 406 सेवाएं: Aman Arora
अमेरिका से लौटे युवाओं से होगी पूछताछ
अमेरिका से लौटे युवाओं से एसआईटी संपर्क करेगी। बता दें कि मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अमेरिका से लौटे युवाओं की शिकायत पर पुलिस को आरोपी अवैध ट्रैवल एजेंटों और बिचौलियों पर नकेल कसने के लिए एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई करने को कहा है। इसी क्रम में अमृतसर में पुलिस ने पहली एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। अब एसआईटी इन युवाओं से संपर्क कर सभी तथ्य जुटाएगी, कैसे इन युवाओं को अवैध ट्रैवल एजेंटों या बिचौलिओं ने अपने जाल में फंसाकर उनसे लाखों रुपये लिए और वह किस डोंकी रूट के जरिए अलग-अलग रास्तों से अमेरिका पहुंचे थे।

