Vastu Shastra 2025: धन, सुख और शांति के लिए अपनाएं ये विशेष वास्तु टिप्स
Vastu Tips 2025: घर और आस पास का माहौल हमारे मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य, खुशियों और समृद्धि पर गहरा असर डालता है। जब घर का वातावरण सकारात्मक ऊर्जा (Positive Energy) से भरा होता है, तो न सिर्फ जीवन में खुशहाली बनी रहती है। साथ ही धन, सफलता और समृद्धि भी हमारे पास आती है। वास्तु शास्त्र, जो हमारे घरों के डिजाइन, व्यवस्था और दिशा के बारे में जरूरी नियम बताता है, वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) में बताया गया है कि किस तरह से हम अपने घर के हर कोने में सही ऊर्जा का प्रवाह सुनिश्चित कर सकते हैं।
ये भी पढ़ेंः Vastu Tips: जानिए किस दिशा में होना चाहिए डाइनिंग टेबल? वास्तु के इन नियमों का रखें ध्यान

आज के इस खबर में हम आपको नए साल के पहले करने वाली वास्तु टिप्स (Vastu Tips) के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें करने से आपको माता लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होगी और आपको आने वाले साल में धन और वैभव से आपका जीवन भरा रहेगा।
पूजा के स्थान की जगह
घर के मंदिर के बाहर घर के किसी भी सदस्य की तस्वीर कभी भी नहीं लगानी चाहिए और न ही जूतों-चप्पल रखने चाहिए। घर में पूजा का स्थान कभी-भी किचन में नहीं बनाना चाहिए इससे भारी वास्तु दोष लगने की संभावना रहती है।
ये भी पढ़ेंः Vastu Tips: ऑफिस में तरक्की चाहिए तो अपनी डेस्क पर रख दें ये चीजें!

किचन और बाथरूम में जरूर करें साफ-सफाई
अगर आपके घर में किचन (Kitchen) और बाथरूम में सफाई नहीं रहती है तो इससे आपकी कुंडली में शनि और राहु प्रबल होता है। ये आपको बहुत ज्यादा परेशान कर सकते हैं और आपकी सफलता में बाधा बन सकते हैं। इस वास्तु दोष से बचने के लिए आपको हमेशा अपने घर का किचन और बाथरूम साफ और प्रकास से युक्त रखना चाहिए और ध्यान रखना है कि गैस का चूल्हे और सिंक आमने-सामने न रहें।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
जानिए कब नहीं लगानी चाहिए झाड़ू
वास्तु के जानकार का मानना है कि शाम होने के बाद से आपको अपने घर में झाड़ू नहीं लगाना चाहिए, इससे माता लक्ष्मी नाराज होकर घर से चली जाती हैं। साथ ही घर में तनाव और नकारात्मक ऊर्जाओं का प्रभाव बढ़ता है।
हरे-भरे पौधे लगाएं
घर में पौधे लगाना न केवल घर को सुंदर बनाता है, बल्कि यह सकारात्मक ऊर्जा का भी स्रोत होते हैं। तुलसी, बांस, आंवला जैसे पौधे घर में रखने से न केवल वातावरण शुद्ध होता है, बल्कि यह समृद्धि और शांति भी लाते हैं।
घर के मेन गेट के लिए जरूरी नियम
घर के मेन गेट (Main Gate) के पास या दक्षिण पूर्व दिशा में कभी-भी शू रैक नहीं रखना चाहिए, इससे वास्तु दोष लगता है। घर के मेन गेट पर आप पंचमुखी हनुमान जी का चित्र या मूर्ति रख सकते हैं जिससे की घर में प्रवेश करने वाली नकारात्मक ऊर्जा बाहर ही रहेगी और घर की सकारात्मकता बनी रहेगी।
Disclaimer: यहां बताई गई सारी बातें धार्मिक मान्यताओं पर आधारित हैं। इसकी विषय सामग्री का ख़बरी मीडिया हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता है।

