Flight Ticket: दिल्ली के मुकाबले नोएडा एयरपोर्ट से सफर होगा सस्ता, पढ़िए पूरी डिटेल
Flight Ticket: अगर आप भी फ्लाइट से सफर करते हैं तो यह खबर जरूर पढ़ लीजिए। आपको बता दें कि नोएडा (Noida) में बन रहे इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida International Airport) का काम लगभग-लगभग पूरा हो गया है। जल्द ही यहां से फ्लाइट सेवा मिलने लगेगी। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाले विमानों में यात्री किराया दिल्ली एयरपोर्ट के मुकाबले कम हो सकता है। बता दें कि यहां विमानों को ईंधन दिल्ली हवाई अड्डे से कम दर पर उपलब्ध होगा। एयरपोर्ट के निर्माण से पहले हुए समझौते में उत्तर प्रदेश सरकार (Uttar Pradesh Government) ने ईंधन पर मात्र एक फीसदी वैट लगाने का फैसला लिया है जबकि दिल्ली एयरपोर्ट (Delhi Airport) से उड़ान भरने वाले विमानों को ईंधन पर 25 फीसदी वैट का भुगतान करना होता है। ऐसे में ईंधन पर वैट की राहत का असर एयरपोर्ट से चलने वाले विमानों के किराये पर दिखाई देगा।
ये भी पढ़ेंः Gaur City Mall: गौर मॉल जाने वाले ये जरूरी खबर पढ़ लें
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida International Airport) के रनवे पर सफल ट्रायल के बाद अब विमानन कंपनियां (Aviation Companies) रूट के सर्वे में लग गई हैं। सर्वे के बाद नागर विमानन निदेशालय (Directorate of Civil Aviation) से रूट के लिए आवेदन किया जाएगा। इसके साथ ही किराये की भी घोषणा कर दी जाएगी। ऐसे में वैट से राहत के कारण नोएडा एयरपोर्ट पर टिकटें सस्ती मिलने की संभावना है। एयरपोर्ट से जुड़े अधिकारियों के मुताबिक टिकटों के दाम 15-20 प्रतिशत तक कम हो सकते हैं। दिल्ली के पास नोएडा में इंटरनेशनल एयरपोर्ट (International Airport) बनाने का उद्देश्य पैसेंजर लोड को कम करना है। इसलिए टिकटों के कीमत कम करने की योजना बनाई जा रही है। बता दें कि यहां 17 अप्रैल 2025 से नियमित उड़ानें शुरू होने की तैयारी है।
ये भी पढ़ेंः Noida-ग्रेटर नोएडा..जिम जाने वाले जल्दी से बड़ी खबर पढ़ लीजिए
यात्रियों की संख्या बढ़ने पर बढ़ेंगे रनवे
नोएडा में बन रहे इंटरनेशनल एयरपोर्ट (International Airport) का पहला चरण अगले साल यानी 2025 के अप्रैल में पूरा होगा। इसकी सालाना क्षमता 1.2 करोड़ यात्रियों की होगी। वहीं दिल्ली एयरपोर्ट की सालाना क्षमता 7.36 और मुंबई की 5.28 करोड़ यात्रियों की है। यात्रियों की सालाना संख्या बढ़ने के साथ रनवे की संख्या भी बढ़ाई जाएगी। नोएडा एयरपोर्ट पर कुल 6 रनवे बनाने की तैयारी है। पूरी तरह से बनने के बाद यह देश का सबसे बड़ा और दुनिया का चौथा सबसे बड़ा एयरपोर्ट हो जाएगा। क्षेत्रफल और रनवे की संख्या में यह देश में सभी एयरपोर्ट को पीछे कर देगा। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का क्षेत्रफल 6200 हेक्टेयर है। पहले चरण में 1334 हेक्टेयर में एयरपोर्ट का निर्माण हो रहा है। 3900 मीटर लंबे और 60 मीटर चौड़े रनवे के साथ इसकी शुरुआत होगी।
डॉ. अरुणवीर सिंह, सीईओ, नायल ने कहा कि यूपी सरकार ने नोएडा एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाले विमानों के ईंधन पर महज एक फीसदी वैट लगाने का निर्णय लिया है। दिल्ली एयरपोर्ट पर ईंधन पर 25 फीसदी वैट लगता है। इसका असर यात्री सुविधाओं पर पड़ेगा।