Punjab: CM मान ने ग्रांट थॉर्नटन को पूर्ण सहयोग का दिया आश्वासन
Punjab News: पंजाब के लोगों के लिए बड़ी खबर है। आपको बता दें कि पंजाब में नया एक्ट (New Act) लागू हो गया है। सीएम भगवंत सिंह मान ने सोमवार को पंजाब राज्य (Development and Promotion of Sports) अधिनियम, 2024 को लागू करने की अनुमति दे दी है। इसके साथ ही पंजाब इस अधिनियम को लागू करने वाला भारत का पहला राज्य बन गया है। यहां खेल विभाग की बैठक की अध्यक्षता करते हुए सीएम भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Mann) ने कहा कि इस अधिनियम का प्रमुख उद्देश्य पंजाब में खेलों के विकास के लिए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर (International Level) पर अपनाए जाने वाले अच्छे तौर-तरीकों को अपनाना और खिलाडियों के निष्पक्ष चयन को सुनिश्चित करना है। सीएम भगवंत सिंह मान ने कहा कि यह एक्ट खेल एसोसिएशनों के कामकाज में पारदर्शिता लाने के लिए कानूनी ढांचा तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
ये भी पढ़ेंः Punjab: CM Mann ने श्री फतेहगढ़ साहिब की शहीदी सभा के प्रबंधों का लिया जायजा
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
सीएम मान ने ग्रांट थॉर्नटन को पूर्ण सहयोग का दिया आश्वासन
सीएम भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Mann) ने बहुराष्ट्रीय कंपनी ग्रांट थॉनंटन (Grant Thornton) को किसानों और महिलाओं की आय बढ़ाकर उनके जीवन स्तर को बेहतर बनाने के लिए पूर्ण समर्थन और सहयोग का भरोसा दिया है। अपने सरकारी निवास पर कंपनी के कंट्री हंड वी. पद्मानंद के साथ बैठक के दौरान सीएम भगवंत सिंह मान ने लुधियाना, मोगा, बटाला और रूपनगर जिलों में कंपनी के प्रशंसनीय कार्यों की सराहना की।
ये भी पढ़ेंः Punjab: किसानों के लिए अच्छी खबर.. सांसद मीत हेयर ने किया नहर परियोजना का उद्घाटन
हर साल बनेगा वार्षिक कैलेंडर
नए एक्ट को लेकर सीएम मान (CM Mann) ने कहा कि इस एक्ट के मुताबिक सभी एसोसिएशन खेल गतिविधियों जैसे कैंप, लीग और प्रतियोगिताएं आयोजित करने के लिए एक वार्षिक कैलेंडर बनाएगीं और इसे हर साल 31 मार्च से पहले पहले अपनी वेबसाइड पर अपलोड करेंगे। सीएम मान ने आगे कहा कि खेल विभाग द्वारा 30 दिनों के अन्दर कैलेंडर को अंतिम रूप दिया जाएगा। मुक्यमंत्री ने उम्मीद जताई कि यह नीति राज्य में खेलों और खेल गतिविधियों को बड़ा प्रोत्साहन देगी, जिससे युवाओं की असीम ऊर्जा को सकारात्मक दिशा में लगाया जा सकेगा।