sandeep seth joins zee media

Zee Media में बड़ी एंट्री..इनके हाथ में बड़ी जिम्मेदारी

TV
Spread the love

बड़ी ख़बर नेशनल न्यूज़ चैनल ज़ी मीडिया(Zee Media) से आ रही है। वरिष्ठ टीवी पत्रकार डॉ. संदीप सेठ ने ‘जी मीडिया’ (Zee Media) के साथ अपने नए सफर की शुरुआत की है। संदीप सेठ को ज़ी न्यूज़ (Zee News) में इनपुट एडिटर की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

ये भी पढ़ें: India Today Group को एंकर-वीडियो प्रोड्यूसर की जरुरत

pic-social media

मीडिया में दो दशक से सक्रिय भूमिका निभा रहे डॉ. संदीप सेठ इसके पहले ‘टीवी9 भारतवर्ष’ (TV9 Bharatvarsh) में नेशनल एडिटर (असाइनमेंट) के पद पर कार्यरत थे। उसके पहले वो ‘आजतक’, ‘रिपब्लिक नेटवर्क’ और ‘इंडिया टीवी’ में लंबे समय तक काम कर चुके हैं।

‘दिल्ली विश्वविद्यालय’ से उन्होंने इतिहास में ग्रेजुएशन व पोस्टग्रेजुशन करने के बाद संदीप सेठ ने पत्रकारिता में दो साल का पीजी डिप्लोमा किया है। इसके बाद उन्होंने हरियाणा में हिसार स्थित ‘गुरु जंभेश्वर यूनिवर्सिटी’ से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। इसके साथ ही उन्होंने पत्रकारिता में पीएचडी की हुई है। ख़बरी मीडिया की ओर से डॉ. संदीप सेठ को उनकी नई पारी के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं।