Delhi Metro

Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो को लेकर ये क्या ख़बर आ रही है?

दिल्ली दिल्ली NCR
Spread the love

Delhi Metro से जुड़ी यह खबर जरूर पढ़िए

Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। अगर आप भी दिल्ली मेट्रो से सफर करते हैं तो यह खबर जरूर पढ़ लीजिए। आपको बता दें कि येलो लाइन (Yellow Line) के बाद दिल्ली मेट्रो रेल निगम () ने अब वायलेट, रेड और ग्रीन लाइन पर भी मेट्रो का परिचालन (Metro Operations) प्राइवेट हाथों में सौंपने की योजना बना ली है। इसके तहत डीएमआरसी ने दो प्राइवेट एजेंसियों (Private Agencies) को नियुक्त किया है, जो यलो लाइन के साथ ही वायलेट लाइन (Violet Line), रेड लाइन और ग्रीन लाइन इन तीन कॉरिडोर पर भी मेट्रो परिचालन की जिम्मेदारी संभालेंगी।
ये भी पढ़ेंः 17 KM,11 स्टेशन..ग्रेटर नोएडा वेस्ट मेट्रो को लेकर बड़ा अपडेट

Pic Social Media

डीएमआरसी का बड़ा फैसला

इन दोनों प्राइवेट एजेंसियों (Private Agencies) द्वारा नियुक्त चालक जल्द मेट्रो परिचालन की कमान संभालेंगे। इससे दिल्ली मेट्रो के चार कॉरिडोर और 158.68 किलोमीटर नेटवर्क पर मेट्रो परिचालन की जिम्मेदारी प्राइवेट एजेंसियों के पास होगी। आफको बता दें कि मेट्रो परिचालन के खर्च को कम करने के लिए डीएमआरसी ने लगभग 4 साल पहले यलो लाइन (समयपुर बादली-मिलेनियम सिटी सेंटर गुरुग्राम) की मेट्रो से स्थायी ट्रेन ऑपरेटरों को हटाकर आउटसोर्सिंग के आधार पर प्राइवेट एजेंसी की सेवाएं लेने की पहल की थी। तब से अभी तक सिर्फ यलो लाइन पर ही प्राइवेट एजेंसी द्वारा नियुक्त कर्मचारी मेट्रो का परिचालन देख रहे हैं। इसके टेंडर की अवधि भी इस महीने समाप्त हो जाएगी।

ये भी पढ़ेंः Noida: गुलशन बोटनिया..लिफ्ट में 1 घंटे तक अटकी रही पति-पत्नी की सांस

मेट्रो चलाने के लिए लगाए जाएंगे 600 कर्मचारी

इसको लेकर दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) का कहना है कि यलो लाइन और वायलेट लाइन पर मेट्रो परिचालन के आउटसोर्सिंग के लिए जेएमडी कंसल्टेंट नामक एजेंसी को टेंडर आवंटित किया गया है, जो मेट्रो परिचालन के लिए 600 कर्मचारी लगाएगी। जिसमें ड्राइवर, ट्रेन अधीक्षक और मैनेजर शामिल होंगे। इस एजेंसी द्वारा नियुक्त 52 कर्मचारियों का अभी डीएमआरसी के एकेडमी में ट्रेनिंग दी जा रही है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

26 कर्मचारियों को दी जा रही है ट्रेनिंग

इस महीने के आखिरी में निजी एजेंसी (Private Agency) द्वारा नियुक्त कर्मचारी यलो व वायलेट लाइन की मेट्रो में तैनात हो जाएंगे। रेड और ग्रीन लाइन पर मेट्रो परिचालन के आउटसोर्सिंग के लिए न्यूविजन कमर्शियल और एस्कार्ट सर्विसेज नामक एक एजेंसी नियुक्त की गई है। यह एजेंसी रेड और ग्रीन लाइन पर मेट्रो परिचालन के लिए चालक सहित लगभग 350 कर्मचारियों को नियुक्त करेगी। जिसमें से अभी 26 कर्मचारियों को ट्रेनिंग दी जा रही है।
साल 2025 के फरवरी से इस एजेंसी द्वारा नियुक्त चालक रेड और ग्रीन लाइन पर चरणबद्ध तरीके से मेट्रो परिचालन की जिम्मेदारी संभालेंगे। लेकिन डीएमआरसी ट्रेनों के परिचालन की बराबर निगरानी करेगा। इसके साथ ही वायलेट, रेड व ग्रीन लाइन की मेट्रो में वर्तमान समय में तैनात ट्रेन ऑपरेटरों से तकनीकी कार्य लिए जाऐंगे।
बता दें कि मेट्रो में तकनीकी समस्याओं के समाधान, इमरजेंसी की स्थिति में बचाव कार्य और प्राइवेट कर्मचारियों की काउंसलिंग के कार्य में ड्यूटी लगाई जाएगी। इसके साथ ही वे फेज चार की मेट्रो में भी वे नियुक्त किए जाएंगे।