Rising Rajasthan ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट की तैयारियां जोरों पर, CM भजनलाल ने लिया अपना दसवां संकल्प
Rising Rajasthan: राजस्थान में होने वाले राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट (Rising Rajasthan Global Investment) की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajan Lal Sharma) खुद तैयारियों का समय समय पर जायजा ले रहे हैं। इसके साथ ही आपको बता दें कि सीएम भजनलाल शर्मा ने राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट को सफल बनाने के लिए 10 दिनों तक हर दिन एक नया संकल्प लेने की पहल की है। इसी क्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल ने शनिवार को दसवां संकल्प लेते हुए कहा कि राइजिंग राजस्थान समिट में प्रदेश के आर्थिक विकास को रफ्तार देने के साथ ही रोजगार के अवसर भी सृजित किए जाएंगे।
ये भी पढे़ंः Rajasthan: CM भजनलाल शर्मा ने किया नई पर्यटन यूनिट नीति-2024 का उद्घाटन, पर्यटन उद्योग को मिलेगा बढ़ावा
हजारों लोग होंगे शामिल
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajan Lal Sharma) ने कहा कि इस समिट में भी राजस्थान की महत्वपूर्ण वर्कफॉर्स के हजारों लोग शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश के कुशल युवाओं को सरकारी एवं प्राइवेट क्षेत्र में रोजगार के मौके उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार संकल्पित होकर कार्य कर रही है।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
जानिए क्या था पहला संकल्प
आपको बता दें कि सीएम भजनलाल शर्मा (CM Bhajan Lal Sharma) ने अपना पहला संकल्प यह लिया था कि मैं अपना पहला प्रण लेता हूं, की Rising Rajasthan Summit का उद्घाटन दिवस पूरी तरह Solar Energy से संचालित होगा। मुख्यमंत्री भजनलाल ने समिट के सफल आयोजन में सभी वर्गों को भागीदार बनने का आह्वान किया है।
ये भी पढ़ेंः Rajasthan: भजनलाल सरकार की पहली वर्षगांठ पर 1 लाख लखपति दीदी का होगा सम्मान
रोजगार का बड़ा अवसर
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने यह भी स्पष्ट किया कि समिट (Summit) में होने वाले निवेश और विकास से राज्य के युवाओं के लिए रोजगार के नए द्वार खुलेंगे। सीएम शर्मा ने कहा कि हमारी सरकार की प्राथमिकता है कि राज्य के हर युवा को सरकारी और निजी क्षेत्रों में नौकरी के अवसर मिले, और इसके लिए हम निरंतर प्रयासरत हैं।
राजस्थान के लिए होगा ऐतिहासिक समिट
राइजिंग राजस्थान समिट राजस्थान के विकास के लिए एक महत्वपूर्ण मौका है। यह समिट न केवल व्यापारिक और निवेशकों को आकर्षित करेगा, बल्कि प्रदेश के रोजगार परिदृश्य को भी साकारात्मक दिशा में बदलने में मदद करेगा। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि इस समिट से प्रदेश के समग्र विकास में नया अध्याय जुड़ेगा, जो राज्य की अर्थव्यवस्था को सहयोग प्रदान करेगा।