यमुना अथॉरिटी में प्लॉट वो भी EMI पर..गुड न्यूज़

दिल्ली NCR
Spread the love

अगर आप नोएडा में घर, दुकान के लिए प्लॉट तलाश रहे हैं तो आपके लिए अच्छी ख़बर। क्योंकि कुछ ही दिनों में यमुना अथॉरिटी किस्तों की सुविधा के साथ आवासीय प्लॉट स्कीम लेकर आने वाली है। और स्कीम लाने को लेकर अथॉरिटी की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। अगले 15-20 दिन में स्कीम लांच करने की तैयारी है। सबसे अहम बात ये कि अब प्लॉट का पेमेंट आप किश्तों में कर सकेंगे।

सौ. शोशल मीडिया

यमुना अथॉरिटी 2000 आवासीय प्लॉटों की स्कीम में 90 वर्ग मीटर, 120, 150, 200, 250 और 400 वर्गमीटर तक के प्लॉट होंगे। इस बार एकमुश्त पेमेंट पर प्लॉट लेने की शर्त नहीं रहेगी। पिछले दिनों अथॉरिटी 477 प्लॉटों की आवासीय प्लॉट स्कीम लाई थी। उसमें एक लाख से ज्यादा आवेदन आए थे। ड्रॉ में केवल उन्हें शामिल किया गया था, जिन्होंने एकमुश्त पेमेंट देने की शर्त फॉर्म में भरी थी, लेकिन ड्रॉ में नाम आने के बाद 100 से ज्यादा लोग ऐसे थे, जिन्हें एकमुश्त पेमेंट करने में दिक्कत हो रही है। इस पर अथॉरिटी किश्तों में पेमेंट देने की शर्त के साथ स्कीम ला रही है।