Jalaj Dheer: फेमस डायरेक्टर पर टूटा दुखों का पहाड़..बेटे का हुआ निधन
Jalaj Dheer: बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर से जुड़ी बड़ी और दर्दनाक खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि बॉलीवुड के निर्देशक अश्विनी धीर (Ashwini Dheer) जिन्होंने सन ऑफ सरदार (2012) का निर्देशन किया था, उनके बेटे जलज धीर (Jalaj Dheer) की एक सड़क हादसे (Road Accidents) में मौत हो गई। अतिथि तुम कब जाओगे, सन ऑफ सरदार जैसी फिल्मों के लिए मशहूर फिल्म निर्माता अश्विनी के बेटे की उम्र अभी मात्र 18 साल ही थी।
ये भी पढ़ेंः Mother Dairy-Amul को टक्कर देने के लिए बाज़ार में aa gaya है..
2 लोगों की चली गई जान
एक खबर के मुताबिक जलज 3 दोस्तों के साथ कार से कहीं जा रहे थे, तभी सड़क हादसा हो गया। दुर्घटना में जलज और उसके एक साथी की जान चली गई। बताया जा रहा है कि कार चला रहा व्यक्ति नशे में था और 120-150 मील प्रति घंटे की स्पीड से गाड़ी चला रहा था।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
जानिए कहां हुआ एक्सीडेंट
जलज की कार विले पार्ले में सर्विस रोड और पुल के बीच डिवाइडर से कार टकराई। इस दर्दनाक हादसे में जलज और उसके दोस्त सार्थक कौशिक की मौत हो गई। उनके दूसरे दोस्त जिमी ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले ड्राइवर साहिल मेंधा को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस इस केस की जांच कर रही है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जलज और उसके तीन दोस्त अपने घर पर पार्टी कर रहे थे। उन्होंने सुबह 3:30 बजे तक वीडियो गेम खेला और फिर ड्राइव करने के लिए चल पड़े। वे बांद्रा के सिडगी में डिनर के लिए रुके और फिर सुबह 4:10 बजे कार में वापस आ गए।
ये भी पढ़ेंः Noida Metro: नोएडा मेट्रो में इंजीनियर्स के लिए 2.80 लाख महीने की सैलरी
वापस आते समय शराब के नशे में साहिल ने कंट्रोल खो दिया। इस एक्सीडेंट में जिमी और ड्राइवर को कम चोट लगी, वहीं जलज और सार्थक को गंभीर रूप से घायल हो गए। जलज को जोगेश्वरी ईस्ट के ट्रॉमा अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया। जहां उसकी हालत को देखते हुए बाद में उसे कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल भेज दिया गया। वहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। अश्विनी धीर के बेटे के यूं अचानक चले जाने से उनके फ्रेंड्स और फैमिली गहरे सदमे में हैं। पूरी फिल्म इंडस्ट्री में मातम का माहौल है।