कैबिनेट मंत्री महिंदर भगत की उपस्थिति में पवन हंस ने संभाला कार्यभार
Punjab News: पंजाब (Punjab) खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के नव-नियुक्त वाइस चेयरमैन पवन कुमार हंस ने चंडीगढ़ में कैबिनेट मंत्री महिंदर भगत की उपस्थिति में अपने पद का कार्यभार संभाल लिया। कैबिनेट मंत्री महिंदर भगत (Mahinder Bhagat) ने वाइस चेयरमैन पवन कुमार हंस (Vice Chairman Pawan Kumar Hans) को बधाई देते हुए आशा व्यक्त की कि उनकी अगुवाई में बोर्ड नई ऊंचाइयों को छुएगा। भगत ने वाइस चेयरमैन को उनके हर प्रयास में पूर्ण सहयोग देने का भरोसा दिया।
ये भी पढ़ेंः Punjab: मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने 17 नव-नियुक्त कर्मचारियों को सौंपे नियुक्ति पत्र
वाइस चेयरमैन हंस ने पदभार संभालने के बाद मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Mann) और कैबिनेट मंत्री महिंदर भगत (Mahinder Bhagat) का धन्यवाद करते हुए कहा कि वह अपनी इस जिम्मेदारी को पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ निभाएंगे। उन्होंने कहा कि खादी बोर्ड एक महत्वपूर्ण संस्था है, जो खास तौर पर ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के अवसर सृजित करने के लिए काम कर रही है। उन्होंने यह भी कहा कि बोर्ड युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा करने के हर संभव प्रयास करेगा। साथ ही, बोर्ड के कार्यों को अधिक पारदर्शी और कुशल बनाने पर विशेष जोर दिया जाएगा।
ये भी पढ़ेंः Punjab पुलिस के 18 अफसरों को मिलेगा डीजीपी डिस्क अवार्ड, DGP गौरव यादव ने जारी की लिस्ट
इस मौके पर आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता अजय कौल, काला प्रधान, बाबा राज कुमार के अलावा सुदर्शन, धर्मिंदर कुमार, सनी हंस, आर्यन, ईशु गिल और पंजाब खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के अधिकारी उपस्थित थे।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25