Rajasthan

Rajasthan: CM भजनलाल का ऐलान…1 लाख 25 हजार बालिकाओं मिलेगा खास तोहफा

राजनीति राजस्थान
Spread the love

Rajasthan: CM भजनलाल ने ली स्कूल शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक, अधिकारियों को दिए ये आदेश

Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) ने मुख्यमंत्री कार्यालय में स्कूल शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक (Review Meeting) ली। इस बैठक में सीएम भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) ने बड़ा ऐलान किया है। आपको बता दें कि सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि राजस्थान (Rajasthan) में आगामी माह में 1 लाख 25 हजार बालिकाओं को साइकिल वितरित की जाएगी। साथ ही क्लास 1 से 8वीं के समस्त विद्यार्थियों और 9वीं से 12वीं तक की बालिकाओं को स्कूल बैग (School Bag) भी दिए जाएंगे। सीएम भजनलाल शर्मा के मुताबिक राज्य के सभी विद्यालयों में शिक्षण की गुणवत्ता बेहतरीन करने के लिए सरकार खाली पदों पर भर्ती कर रही है।

ये भी पढ़ेंः Rajasthan: CM भजनलाल ने नवनिर्वाचित विधायकों से की मुलाकात, बोले- अब और बढ़ी जिम्मेदारी

साढ़े 20 हजार पदों पर दी गई नियुक्तियां-सीएम

सीएम शर्मा (CM Sharma) ने कहा कि हमारी सरकार में अब तक करीब साढ़े 20 हजार पदों पर नियुक्तियां की जा चुकी हैं। इसके साथ ही करीब 18 हजार पदों पर पदोन्नति भी हुई हैं। प्राध्यापक स्कूल शिक्षा, पुस्तकालयाध्यक्ष ग्रेड 2 एवं ग्रेड 3 और वरिष्ठ अध्यापक के कुल 5 हजार से अधिक पदों पर भर्ती प्रक्रिया चल रही है। साथ ही, विभिन्न संवर्गों में चयनित 515 अभ्यर्थियों को दिसम्बर महीने में नियुक्तियां मिल जाएंगी। साथ ही उन्होंने अधिकारियों को रिक्त पदों पर चरणबद्ध रूप से भर्ती करने के निर्देश दिए।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रदेश के सभी स्कूलों में शिक्षकों और विद्यार्थियों की संख्या का सर्वे करवाकर विद्यार्थियों की संख्या के अनुपात में शिक्षकों की नियुक्ति की जाए। सीएम ने कहा कि प्रदेश के सरकारी और प्राइवेट विद्यालयों के ड्रेस कोड में समानता लाई जाए। मुख्यमंत्री शर्मा ने स्कूलों में क्लास और बालिका विद्यालयों में शौचालयों की स्थिति का भौतिक सत्यापन कर जरूरत के अनुसार उनकी मरम्मत और नव निर्माण करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने आगे कहा कि भौतिक सत्यापन ( Physical Verification) के कार्य में लापरवाही नहीं होनी चाहिए, जो भी लापरवाही करे उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। सीएम शर्मा ने विद्यालयों में सुरक्षा और अनुशासन बनाए रखने की दृष्टि से चरणबद्ध रूप से सीसीटीवी कैमरे लगवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस कार्य में भामाशाहों का भी सहयोग लिया जाए।

ये भी पढ़ेंः Jal Jeevan Mission: राजस्थान में 10 लाख से अधिक पानी कनेक्शन, CM भजनलाल का बड़ा बयान

सीएम भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) अधिकारियों को विभागीय बजट घोषणाओं को तेजी से पूरा करने के लिए भी जरूरी दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हम नवीन राष्ट्रीय शिक्षा नीति को अधिक प्रभावी ढंग से लागू करने और शिक्षा के क्षेत्र में राजस्थान को मॉडल स्टेट (Model State) बनाने के लिए विभिन्न स्तरों पर तेजी से काम कर रहे हैं। सीएम ने कहा कि विद्यालयों में शिक्षण कार्य सुचारू रूप से चले इस के लिए सत्र के प्रारंभ में ही विद्यार्थियों को करीब साढ़े 3 करोड़ पाठ्यपुस्तकों का फ्री में वितरण किया गया है।

आपको बता दें कि इस मौके परस्कूल शिक्षा मंत्री मदन दिलावर, अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त अखिल अरोड़ा, अतिरिक्त मुख्य सचिव (मुख्यमंत्री) शिखर अग्रवाल, राज्य परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा अभियान अविचल चतुर्वेदी, निदेशक माध्यमिक शिक्षा आशीष मोदी सहित स्कूल शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।