Noida Expressway पर सफर करने वाले लोगों के जरूरी खबर
Noida Experessway: नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे (Noida Expressway) पर सफर करने वाले लोगों के लिए बड़ी और जरूरी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि ठंड की शुरुआत हो गई है। सुबह-सुबह कोहरा भी देखने को मिलने लगा है। कोहरे के कारण ज्यादा हादसे होते हैं। इसको देखते हुए ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे (Greater Noida Expressway) पर अगले महीने दिसंबर से वाहनों की स्पीड लिमिट (Speed Limit) को कम किया जाएगा। ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे के साथ एमपी टू स्थित एलिवेटेड रोड (Elevated Road) पर भी यह व्यवस्था फरवरी महीने के तक लागू रहेगी। ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) का कहना है कि कोहरे में सड़क हादसों में कमी लाने के लिए तैयारी शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ेंः Supertech Ecovillage1-Nirala: बस ये तस्वीर देख लीजिए..दिल खुश हो जाएगा
आपको बता दें कि नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे करीब 24 किलोमीटर लंबा है, जिसमें से 20 किलोमीटर का हिस्सा नोएडा में आता है। पिछले कुछ सालों से यहां बहुत ज्यादा हादसे हो चुके हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अगले महीने के पहले-दूसरे सप्ताह से अधिक कोहरा पड़ने की संभावना है। ऐसे में सड़क हादसों की आशंका ज्यादा बढ़ जाती है। इसको देखते हुए तैयारी शुरू हो गई है।
ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) के अधिकारियों के मुताबिक कोहरे को देखते हुए नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे, एमपी टू एलिवेटेड रोड समेत शहर की 6 सड़कों पर स्पीड लिमिट (Speed Limit) घटाई जाएगी। एक्सप्रेसवे पर हल्के वाहन (चार पहिया) के लिए स्पीड लिमिट 100 से घटाकर 75 किलोमीटर कर दी जाएगी। भारी वाहनों के लिए स्पीड 80 से कमकर 60 किलोमीटर प्रति घंटे की जाएगी। एमपी टू स्थित एलिवेटेड रोड पर हल्के वाहनों के लिए 50 और भारी वाहनों के लिए 40 किलोमीटर प्रति घंटे स्पीड तय कर दी जाएगी।
ये भी पढ़ेंः Prerana Vimarsh 2024: नोएडा में हुआ पंच परिवर्तन और कर्तव्यों पर चिंतन
मास्टर प्लान (Master Plan) रोड नंबर-1 (डीएनडी टोल प्लाजा से सेक्टर-57 चौराहा), मास्टर प्लान रोड नंबर-2 (सेक्टर-18 से सेक्टर-60 अंडरपास), मास्टर प्लान रोड नंबर-3 (कालिंदी कुंज से सेक्टर-122) और रोड नंबर-6 (सेक्टर-62 मॉडल टाउन गोलचक्कर से सेक्टर-71 अंडरपास) के साथ डीएससी (दादरी-सूरजपुर-छलेरा) रोड पर भी वाहनों की स्पीड लिमिट कम कर दी जाएगी। इन जगह 80 से कमकर 60 किलोमीटर प्रति घंटे रफ्तार तय होगी। इसके साथ ही जो भी 75 मीटर चौड़ी रोड हैं, वहां पर भी यही व्यवस्था लागू होगी।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
जानकारी देने के लिए लगाए जाएंगे बोर्ड
स्पीड लिमिट कम करने से संबंधित जानकारी देने के लिए नोएडा प्राधिकरण एक्सप्रेसवे और उससे पहले के रास्तों पर संबंधित जानकारी देने के लिए बोर्ड लगाया जाएगा। इसके साथ ही कोहरे से बचाव के लिए ब्लिंकर भी लगाए जाएंगे। एक्सप्रेसवे पर जगह-जगह प्राधिकरण के सहयोग से ट्रैफिक पुलिस रिफ्लेक्टर भी लगवाएगा।