नोएडा एक्सटेंशन के नामी स्कूल के बुक वेंडर की दादागीरी..पैरेंट्स से की बदसूलकी

एजुकेशन
Spread the love

सरकार कोशिश पर कोशिश किए जा रही है लेकिन प्राइवेट स्कूलों की मनमानी रूकने का नाम नहीं ले रही है। ताजा मामला नोएडा एक्सटेंशन के एक निजी स्कूल की है। जहां स्कूल के बगल में अंडर कंस्ट्रक्शन मार्केट में चल रही दुकान में स्कूल की किताबें और स्टेशनरी बेचने वाले वेंडर की दादादागीरी सामने आई है।

सौ. सोशल मीडिया

ख़बर क्या है ?

दरअसल किताब लेने स्कूल पहुंचे पैरेंट्स से स्कूल प्रबंधन ने सामने की बिल्डिंग में बेच रहे किताब दुकान का पता दे दिया। जब पैरेंट्स वहां पहुंचे तो उन्होंने दुकानदार से अपने जरूरत के हिसाब से किताब और स्टेशनरी निकालने को कहा। इसी बात पर वेंडर भड़क गया। साफ-साफ बोल दिया कि लिस्ट में जो-जो चीजें और जितनी मात्रा में लिखी गई है वो सब मिलेगी। उसमें से कुछ भी माइनस नहीं होगा। चाहे वो किताबें, स्टेशनरी आपके पास हो या नहीं। बस इसी बात पर अभिभावक भड़क गए। अभिभावकों की सूचना पर पुलिस पहुंची और उन्हें शांत कराया। बाद में पैरंट्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बिसरख थाने में शिकायत दर्ज कराई।