MP News

MP News: विदेश दौरे पर CM मोहन यादव, मध्य प्रदेश में बढ़ेगा निवेश

मध्यप्रदेश राजनीति
Spread the love

MP News: मध्य प्रदेश में होगा खूब निवेश, पढ़िए CM मोहन यादव का प्लॉन

MP News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव (CM Mohan Yadav) राज्य में निवेश लाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं। इसी क्रम में एमपी (MP) में वैश्विक निवेश, तकनीकी साझेदारी और सांस्कृतिक संबंधों का केंद्र बनाने के लिए सीएम मोहन यादव 24 से 30 नवंबर तक विदेश दौर पर हैं। इस दौरान सीएम यूके और जर्मनी के औद्योगिक क्षेत्रों का दौरा करेंगे। एमपी में निवेश करने के लिए यूके और जर्मनी के प्रमुख उद्योगपतियों के साथ इंटरेक्टिव सेशन, राउंड टेबल मीटिंग (Round table meeting) और वन-टू-वन मीटिंग (One-to-One Meeting) भी होगा। मोहन यादव सरकार का कहना है कि सीएम की विदेश यात्रा प्रदेश को समन्वित विकास के केन्द्र में स्थापित करने का महत्वपूर्ण कदम होगा।
ये भी पढ़ेंः MP: युवाओं के लिए खुशखबरी, मोहन यादव सरकार देगी 5 साल में इतने लाख लोगों को सरकारी नौकरी

इन सेक्टर में निवेश की संभावना

सीएम डॉ. यादव (CM Dr. Yadav) यूके (UK) और जर्मनी (Germany) की यात्रा के दौरान प्रदेश में ऑटोमोबाइल सेक्टर, नवकरणीय ऊर्जा, शिक्षा और खाद्य प्र-संस्करण, इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल के क्षेत्र में निवेश के लिये उद्योगपतियों और निवेशकों से वन-टू-वन बातचीत करेंगे। आपको बता दें कि वर्तमान में मध्य प्रदेश (MP) से यूके और जर्मनी को मशीनरी, फार्मास्युटिकल, मेडिकल डिवाइस, टेक्सटाइल, गारमेन्ट, प्लास्टिक का निर्यात किया जा रहा है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

Pic Social Media

निवेश को किस तरह आकर्षित करेंगे सीएम

सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) की इस यात्रा में यूके और जर्मनी के उद्योगपतियों, निवेशकों और एनआरआई समुदाय से मिलकर मध्य प्रदेश में व्यापार-व्यवसाय के अनुकूल वातावरण और अधोसंरचनात्मक विकास से परिचित कराया जाएगा। उन्हें राज्य की इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट पॉलिसी और एमएसएमई प्रोत्साहन योजनाओं के बारे में भी बताया जाएगा। यात्रा में यूके और जर्मनी के प्रमुख उद्योगों और एमएसएमई से साझेदारी के नए मौके तलाशे जाएंगे। एमपी को न्यूनतम लागत राशि में कुशल विनिर्माण केन्द्र के रूप में प्रस्तुत किया जाएगा। साथ ही राज्य के स्पेशल इकोनॉमिक जोन की जानकारी भी उद्योगपतियों के साथ शेयर की जाएगी। इससे शैक्षिक, औद्योगिक और शोध संस्थानों के साथ दीर्घकालिक साझेदारी स्थापित करने में सहायता मिलेगी। इसमें तकनीकी हस्तांतरण और सुदृढ़ विकास के लिये सहयोग सुनिश्चित करने के प्रयास भी किए जाएंगे।

ये भी पढ़ेंः EXPO 2024: मध्य प्रदेश बनेगा IT और साइंस का नया हब, CM मोहन यादव ने की बड़ी घोषणा

म्यूनिख और स्टटगार्ट औद्योगिक क्षेत्रों का करेंगे भ्रमण

मुख्यमंत्री मोहन यादव यूके यात्रा के दौरान ब्रिटिश सांसदों और व्यावसायिक प्रतिनिधियों के साथ भी बैठक करेंगे। फ्रेंडस ऑफ एमपी नेटवर्क विस्तार का कार्य भी किया जाएगा। शहरी पुनर्विकास और प्रौद्योगिकी नवाचार में यूके की विशेषज्ञता का अध्ययन भी किया जाएगा। मुख्यमंत्री जर्मनी की यात्रा में प्रमुख औद्योगिक शहर म्यूनिख और स्टटगार्ट के औद्योगिक केन्द्रों का भ्रमण करेंगे। वे फेसिलिटी एसएफसी एनर्जी, बेर्लचिर और लेप ग्रुप जैसे अग्रणी संस्थानों के फेसलिटी सेंटर का भ्रमण करेंगे।