UP News

UP News: अयोध्या पहुंचे सीएम योगी, रामलला के किए दर्शन, राजगोपुरम का किया अनावरण

उत्तरप्रदेश राजनीति
Spread the love

UP News: सीएम योगी ने रामलाल के दरबार में लगाई हाजिरी, हनुमानगढ़ी में भी किए दर्शन-पूजन

UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक दिवसीय दौर पर अयोध्या पहुंचे। सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) अयोध्या में सबसे पहले हनुमानगढ़ी (Hanumangarhi) जाकर हनुमत दरबार में हाजिरी लगाई। इसके उपरांत सीएम योगी श्रीरामलला (Shriramlala) के मंदिर पहुंचकर रामलला के दर्शन-पूजन किया। साथ ही सीएम योगी (CM Yogi) ने दोनों मंदिरों में प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि की कामना की।
ये भी पढे़ंः Prayagraj Mahakumbh: 24 घंटे अलर्ट मोड पर 220 हाईटेक डीप डाइवर, 700 नावों से पानी पर होगा पहरा

आपको बता दें कि बुधवार को यूपी के 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए हुए, इसी दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ एक दिवसीय अयोध्या दौरे पर पहुंचे। इससे पहले अयोध्या (Ayodhya) पहुंचने पर महापौर एवं विधायक समेत जनप्रतिनिधियों और बीजेपी नेताओं ने मुख्यमंत्री योगी का स्वागत किया। सीएम योगी आदित्यनाथ बुधवार दोपहर रामकथा पार्क पहुंचे। यहां से मुख्यमंत्री सीधे हनुमानगढ़ी पहुंचे, जहां संकटमोचन हनुमान जी के दर्शन-पूजन किए।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

यहां मुख्यमंत्री ने हनुमानगढ़ी के गद्दीनशीन महंत प्रेम दास से मुलाकात की, जिन्होंने सीएम योगी को अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने यहां दर्शन-पूजन के उपरांत अयोध्यावासियों और दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालुओं का अभिवादन किया। इसके बाद सीएम श्रीराम जन्मभूमि पहुंचे और श्रीरामलला के चरणों में शीश झुकाया। मुख्यमंत्री ने यहां भी विधिवत दर्शन-पूजन किया।

ये भी पढ़ेंः Night Safari: सीएम योगी ने किया बड़ा ऐलान, राजधानी लखनऊ में खुलेगी देश की पहली नाइट सफारी

राजगोपुरम का सीएम योगी ने किया अनावरण

आपको बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथा ने यहां सप्तपुरियों में श्रेष्ठ आध्यात्मिक नगरी अयोध्या धाम स्थित दिव्यदेश सुग्रीव किला में आज पूज्य साधु-संतों एवं धर्माचार्यों की पावन उपस्थिति में राजगोपुरम (Rajagopuram) के भव्य अनावरण किया। अनावरण करने के बाद मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि हम अगर अपनी जिम्मेदारी का परिचय देंगे तो दुनिया की कोई ताकत सनातन धर्म के सामने टिक नहीं पाएगी।

जानिए क्या है राजगोपुरम

सुग्रीव किला मंदिर के प्रवेश द्वार श्री राज गोपुरम कहते हैं। इसका बुधवार को मुख्यमंत्री ने लोकार्पण वैदिक विधान से किया गया। हिंदू धर्म में गोपुरम द्वार का विशेष महत्व बताया गया है। मंदिर की परंपरा है कि द्वारपाल और विभिन्न देवताओं की अनुमति के बाद ही मंदिर में प्रवेश होता है। इसके बाद ही ठाकुर जी के दर्शन प्राप्त होते है.
बता दें कि अयोध्या में श्री राम जन्म भूमि परिसर के समीप स्थित सुग्रीव किला का अयोध्या की पुनः स्थापना के दौरान महाराजा विक्रमादित्य ने इस किले का जीर्णोद्धार कराया था। इस मंदिर में भगवान श्री राम, मां सीता, लक्ष्मण, भरत और शत्रुहन के साथ राजा सुग्रीव की भी पूजा होती है।

51 फीट ऊंची बने इस गोपुरम द्वार के चारों तरफ देवी देवताओं की मूर्तियां बनाई गई हैं। इसके उद्घाटन के लिए दक्षिण भारत से भी आचार्य और गुरु जन अयोध्या पहुंचे थे। मंदिर के आचार्य मुकुंद दास के अनुसार आने वाले श्रद्धालु जब प्रभु श्री रामलला का दर्शन करने के लिए इस मार्ग से प्रवेश करेंगे, तो सबसे पहले सुग्रीव किला का यह गोपुरम द्वार पड़ेगा। यहां प्रवेश द्वार पर श्रीराम जानकी के दर्शन होंगे।

इसके पहले सीएम योगी आदित्यनाथ दीपोत्सव के दौरान अयोध्या पहुंचे थे। मुख्यमंत्री योगी ने उस दौरान भी श्रीराम व संकटमोचन हनुमान जी के दर्शन किए थे। दर्शन-पूजन के दौरान महापौर गिरीश पति त्रिपाठी, विधायक वेदप्रकाश गुप्त, आदि मौजूद रहे। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए बुधवार को मतदान हुआ। उपचुनाव के नतीजे 23 नवंबर को जारी किए जाएंगे। जिन सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं इनमें से चार समाजवादी के पास थीं तो वहीं पांच सीटें बीजेपी के खाते में थीं।