Rajasthan

Rajasthan: भजनलाल सरकार जल्द लाएगी खेल नीति, खेलो इंडिया के तर्ज पर आयोजित होगा ‘खेलो राजस्थान’

राजनीति राजस्थान
Spread the love

Rajasthan के युवाओं को भजनलाल सरकार का तोहफा, खेलो इंडिया के तर्ज खेलो राजस्थान का होगा आयोजन

Rajasthan News: राजस्थान के लोगों के लिए अच्छी और बड़ी खबर है। आपको बता दें कि राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajan Lal Sharma) 4 दिनों के महाराष्ट्र दौरे से सोमवार दोपहर जयपुर वापस आ गए हैं। सीएम भजन लाल शर्मा जयपुर आते ही विभिन्न विभागों की बैठक ली। राइजिंग राजस्थान (Rising Rajasthan) की तैयारियों की समीक्षा भी की। साथ ही मुख्यमंत्री ने खेल एवं युवा मामलात विभाग की बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रदेश को खेलों में अग्रणी बनाने की दिशा में तेजी से काम किया जाए। सरकार की यह प्राथमिकता है कि खेलों में राजस्थान आगे बढ़े।
ये भी पढ़ेंः Rajasthan: भजनलाल सरकार की पहली सालगिरह…लिये जा सकते हैं ये अहम फैसले

Pic Social Media

सीएमओ में आयोजित बैठक में सीएम भजनलाल शर्मा (CM Bhajan Lal Sharma) ने कहा कि युवाओं और खिलाडि़यों की समस्याओं का जल्द से जल्द सुझलाकर जल्द ही युवा एवं खेल नीति जारी की जाएगी। सीएम ने कहा कि युवाओं के व्यक्तित्व निर्माण में भी खेलों की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। खेल नीति में विज्ञान, विश्लेषण, काउंसलिंग, पोषण यानी खिलाड़ियों की डाइट पर विशेष फोकस किया जाएगा।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

उन्होंने आगे कहा कि राजस्थान (Rajasthan) में खेलो इंडिया यूथ गेम्स (Khelo India Youth Games) की तर्ज पर खेलो राजस्थान यूथ गेम्स आयोजित होंगे। ग्रामीण युवाओं को खेल प्रतियोगिता के लिए तैयार करने की दृष्टि से पहले चरण में दस हजार की आबादी वाली 163 ग्राम पंचायतों का चयन कर लिया गया है। यहां ओपन जिम और खेल के मैदान तैयार किए जाएंगे।

ये भी पढ़ेंः CM Bhajan Lal ने कांग्रेस पर बोला हमला, बोले-कांग्रेस ने हमेशा झूठ, लूट, और तुष्टीकरण की करी राजनीति

100 करोड़ की लागत से बनेगा सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फोर स्पोर्ट्स

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आगे कहा कि प्रदेश में खेलों को शिखर पर ले जाने के लिए मिशन ओलंपिक 2028 की शुरुआत हो गई है। इसके जरिए प्रदेश के पचास प्रतिभाशाली खिलाडि़यों को ओलंपिक खेलों के लिए विश्वस्तरीय सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। इसके लिए जयपुर में 100 करोड़ रुपए की लागत से सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फोर स्पोर्ट्स बनाया जाएगा।

आपको बता दें कि सीएम भजन लाल शर्मा (CM Bhajan Lal Sharma) ने राजस्थान राज्य क्रीडा परिषद और राजस्थान युवा बोर्ड की कार्यप्रणाली, प्रत्येक संभाग पर युवा साथी केन्द्र स्थापित करने, महाराणा प्रताप खेल विश्वविद्यालय स्थापित करने, टारगेट ओलंपिक पोडियम (टीओपी), राज्य युवा महोत्सव, पदक विजेताओं को आउट ऑफ टर्न नियुक्ति सहित विभिन्न विषयों की समीक्षा भी की।