Noida News: नोएडा की इन 2 सोसायटी में अचानक होने लगी बारिश, जानिए कैसे
Noida News: दिल्ली-एनसीआर समेत आस पास के के इलाकों में इन दिनों बढ़ते पलूशन ने सबको परेशान कर दिया है। लोग जहरीली हवा में सांस लेने के लिए मजबूर हैं। प्रदूषण (Pollution) से लोग मुक्ति पाने के लिए तरह तरह के उपाय कर रहे हैं। नोएडा की सोसाइटी में भी प्रदूषण (Pollution) को कम करने के लिए जरूरी उपाय किए जा रहे हैं। इसी क्रम में नोएडा की दो सोसायटियों के निवासियों ने पलूशन की रोकथाम के लिए आर्टिफिशियल रेन कराया है। नोएडा के सेक्टर-100 की लोटस बुलेवर्ड सोसाइटी में पहली बार आर्टिफिशियल बारिश (Artificial Rain) कराई गई। आपको बता दें कि आर्टिफिशियल बारिश (Artificial Rain) मंगलवार की रात 11 बजकर 45 मिनट से शुरू की गई। बुधवार तड़के चार बजे तक बारिश कराया गया। वहीं नोएडा की सेक्टर 168 स्थित गोल्डन पॉम सोसायटी का भी वीडियो सोशल मीडिया पर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स आर्टिफिशियल रेन कराता दिखाई दे रहा है।
ये भी पढ़ेंः Supreme Court: सुप्रीम कोर्ट ने किरायेदारों के हक में बड़ा फैसला सुनाया
आगे भी जारी रहेगा यह सिलसिला
नोएडा के सेक्टर-100 की लोटस बुलेवर्ड सोसाइटी (Lotus Boulevard Society) की अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन (एओए) के मुताबिक प्रदूषण का स्तर कम होने तक कृत्रिम बारिश कराई जाएगी। सोसाइटी की फैसिलिटी मैनेजमेंट (एफएम) की टीम ने एओए के निर्देश पर कृत्रिम बारिश का काम देखा। इसके लिए सोसाइटी के लोगों को मैसेज भेजकर सूचना दी गई। निवासियों का कहा गया कि कृत्रिम बारिश के चलते फ्लैट की बालकनी में रखा सामान भीग सकता है, इसलिए बालकनी से सामान हटा लें।
पाइप और स्प्रिंकल की सहायता से छिड़काव
इसके बाद देर रात पाइप और स्प्रिंकल (Sprinkles) की सहायता से पानी का छिड़काव शुरू किया गया। सोसाइटी में एक बीएचके से लेकर फोर बीएचके तक के लगभग 2800 फ्लैट हैं। अपार्टमेंट में 11 मंजिल के पांच टावर और 20 से 22 मंजिल के 23 टावर हैं। सोसाइटी में लगभग 15 हजार लोग रह रहे। कृत्रिम बारिश कराने के लिए आग से बचाव के लिए लगाए गए उपकरणों की लाइन में पाइप लगाए गए। फिर स्प्रिंकल लगाकर पानी का छिड़काव किया गया।
ये भी पढ़ेंः Noida Airport: जेवर से दुबई, सिंगापुर इंटरनेशनल फ्लाइट की बुकिंग डेट नोट कर लीजिए
बढ़ते प्रदूषण को रोकने के लिए किया गया यह काम
आपको बता दें कि सोसाइटी के सभी 28 टावर की छत पर चढ़कर पानी की बौछार कराई गई। एओए सचिव धर्मवीर यादव ने जानकारी दी कि एक टावर के बाद दूसरे और फिर तीसरे और इसी तरह सभी टावर की छत से जमीन तक कृत्रिम बारिश कराई गई। इस काम में लगभग 15 कर्मचारी लगाए गए। बढ़ते प्रदूषण को रोकने के लिए यह कदम उठाया गया। यह पहल तब तक जारी रहेगी, जब तक प्रदूषण स्तर कम नहीं हो जाता है। उनका कहना है कि लोटस बुलेवर्ड सोसाइटी की इस पहल से अन्य सोसाइटी भी प्रेरित होंगी।
कृत्रिम बारिश के लिए जिलाधिकारी को ज्ञापन
उत्तर प्रदेश उद्योग युवा व्यापार मंडल के अध्यक्ष विकास जैन ने कहा कि बढ़ते प्रदूषण को रोकने के लिए कृत्रिम बारिश का सुझाव जिलाधिकारी को दिया गया है। इसके लिए डीएम को व्यापार मंडल की ओर से ज्ञापन सौंपा गया। उन्होंने बताया कि कृत्रिम वर्षा और पानी का छिड़काव का सुझाव दिया है। उद्योगों और वाहनों से होने वाले प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए ठोस नीतियां लागू करने की आवश्यकता है।