Greater Noida West की सड़कों पर खतरनाक स्टंटबाजी, वायरल हुआ वीडियो
Greater Noida West: उत्तर प्रदेश के नोएडा-ग्रेटर नोएडा से आए दिन कोई न कोई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होता रहता है। एक बार फिर से ग्रेटर नोएडा का एक वीडियो सोशल मीडिया (Social media) पर तेजी से वायरल हो रहा है। आपको बता दें कि ताजा मामला ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) वेस्ट में कार सवार युवकों द्वारा कारों से खूब स्टंटबाजी की। जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो सोमवार का बताया गया है। वीडियो में कुछ कार सवार युवकों को तेज रफ्तार से कार चलाते और खतरनाक स्टंट (Dangerous stunts) करते हुए देखा जा सकता है। इस दौरान दूसरे वाहन चालकों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ा। लोगों ने आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। इस मामले के बाद पुलिस भी हरकत में आई। ट्रैफिक पुलिस की ओर से तीन कारों का अलग-अलग मद में 70500 रुपये का चालान किया है।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida West: इन 2 सोसायटी के लोगों गुस्से में क्यों हैं?
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
एक व्यक्ति ने वीडियो एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट में लिंक रोड (Link Road) पर स्पर्श ग्लोबल स्कूल के पास से तिलपता चौक और एक मूर्ति चौक के बीच कार सवार युवकों द्वारा स्टंट किया गया। स्टंटबाजी की वजह से ट्रैफिक में बाधा उत्पन्न हुई और कई बार दुर्घटना होने की स्थिति बनी। कार चालक तेज रफ्तार में गाड़ियों को जिग-जैग तरीके से चला रहे थे, जिससे सड़क पर चल रहे दूसरे वाहनों को काफी समस्या हुई और ऐसे मामलों में दुर्घटना का भी खतरा बढ़ जाता है।
ये भी पढ़ेंः Noida Airport: जेवर से दुबई, सिंगापुर इंटरनेशनल फ्लाइट की बुकिंग डेट नोट कर लीजिए
आपको बता दें कि जिन कारों से स्टंट किया गया है उनमें स्विफ्ट, सफारी आदि कार शामिल है। वायरल वीडियो के अनुसार तेज आवाज में संगीत बजाने के बाद स्विफ्ट सवार में युवक विंडो सीट से बाहर आकर शोर मचाने लगता है। वहीं कार की सनरूफ से बाहर आकर कार को हिला रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) ने मामले का संज्ञान में लिया है। डीसीपी ट्रैफिक यमुना प्रसाद (DCP Traffic Yamuna Prasad) के अनुसार वीडियो की जांच की जा रही है। कार की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।