Car Challan

Car Challan: बड़ा राज खुला..घर में खड़ी गाड़ी का ऐसे कटता है चालान

Trending बिहार
Spread the love

Car Challan: बिना ट्रैफिक रूल तोड़े ही हो रहा है चालान, सामने आई बड़ी हकीकत

Car Challan: कई बार घर पर गाड़ी खड़ी रहती है और फिर भी ट्रैफिक चालान हो जाता है। ऐसे बहुत मामले अक्सर ही सामने आते रहते हैं। अब ऐसे ही ट्रैफिक चालान (Traffic Challan) के मामलों से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए भागलपुर (Bhagalpur) में कई तरह के व्यवस्था को लगाया गया है, लेकिन इसके बाद भी लोग अपनी चालाकी से दूसरे पर चालान कटवा रहे हैं। आपको बता दें कि यह पूरा मामला भागलपुर जिले का है, जहां ट्रैफिक व्यवस्था (Traffic System) में सुधार लाने के लिए हाई मास्क कैमरा लगा दिया गया है, रेड लाइट लगाई गई है। लेकिन खास बात यह है कि इस चालान के डर से बचने के लिए लोग दूसरे का नंबर प्लेट (Number Plate) लगाकर वाहन चला रहे हैं। अब ऐसे में गलती कोई और कर रहा है और चालान किसी और का हो रहा है। भागलपुर (Bhagalpur) में लगातार ऐसे मामले देखने को मिल रहे हैं, बावजूद कोई सुनने वाला तक नहीं है।
ये भी पढ़ेंः UPI: जेब में लौटेगा कैश..UPI होगा बंद!

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

जानिए पूरा मामला

जब इस मामले की मीडिया टीम ने पड़ताल करना शुरू किया, तो पता चला कि कई ऐसी गाड़ियां हैं, जिसका नंबर प्लेट कोई और यूज कर रहा है। कई बार ऐसे भी मामले सामने आए हैं कि गाड़ी घर पर रहती है और उसका चालान हो जाता है। वहीं कई बार टू व्हीलर के नंबर का चालान फोर व्हीलर वालों को हो जा रहा है। ऐसे में लोग समस्या का सामना कर रहे हैं, लेकिन इसका निदान करने वाला कोई नहीं है। कहने को तो हाई माक्स कैमरे लगाए गए हैं लेकिन उससे लोगों की समस्या बढ़ती चली जा रही है। ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार होने के बजाय लोग अपने काम को छोड़कर और प्रशासन के ऑफिस का चक्कर लगा रहे हैं।

ये भी पढ़ेंः GST: अब मकान मालिक के साथ किराएदार भी भरेंगे GST ..पढ़िए पूरा फंडा

फर्जी नंबर प्लेट व क्लोन नंबर प्लेट का हो रहा है प्रयोग

इसी मामले को लेकर एक युवक ने बताया कि मेरे गाड़ी का सरकारी नंबर है और मेरी गाड़ी लाल रंग की है, तो वहीं सेम नंबर प्लेट की गाड़ियां ब्लू रंग की बिना सरकारी नंबर प्लेट के चल रही हैं। फोटो में यह देखा जा सकता है कि वह बिना हेलमेट का चल रहा है और चालान मेरे नंबर पर हुआ। गलती कोई और कर रहा है और चालान मेरे पर आ रहा है। मैं कम्प्लेन करने के लिए सभी प्रशासन के ऑफिस का चक्कर लगा चुका हूं, लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं हुई। यह गलती प्रशासनिक स्तर पर हुई है, लेकिन भुगताना मुझे करना पड़ रहा है। इसका निदान जरूर होना चाहिए, क्योंकि काफी सारे ऐसे मामले देखने को मिल रहे हैं। बता दें कि एक सप्ताह के अंदर भागलपुर में करीब 7 से 8 वाहनों का ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें फर्जी नंबर प्लेट व क्लोन नंबर प्लेट पर चालान हुआ है।

ट्रैफिक डीएसपी ने क्या कहा

ट्रैफिक डीएसपी आशीष सिंह से जब इस मामले को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने बताया कि हम लोगों के पास मामले सामने आए हैं। हम लोग इस पर शिकंजा कसने के लिए टीम बना रहे हैं। ऐसे वाहनों को चिन्हित कर और उसका रजिस्ट्रेशन तक रद्द कर दिया जाएगा। इसके साथ ही उस पर कड़ा जुर्माना लगाया जाएगा। हम लोग फर्जी गाड़ी पकड़ने पर एफआईआर भी दर्ज करेंगे। टीम के द्वारा ऐसे वाहनों को चिन्हित किया जा रहा है।