Haryana

Haryana को एक और मेडिकल कॉलेज की सौगात, 21 नवंबर को CM सैनी करेंगे भूमि पूजन

हरियाणा
Spread the love

Haryana को मिला एक और मेडिकल कॉलेज, CM नायब सैनी 21 नवंबर को करेंगे भूमि पूजन

Haryana News: हरियाणा के लोगों के लिए बड़ी और खुश कर देने वाली खबर है। आपको बता दें कि हरियाणा (Haryana) कि सैनी सरकार प्रदेश के लोगों को बेहतर स्वास्थ सुविधा उपलब्ध कराने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। इसी क्रम में हरियाणा (Haryana) के सीएम नायब सिंह सैनी (CM Naib Singh Saini) 21 नवंबर को सिरसा में बाबा सरसाई नाथ मेडिकल कॉलेज (Baba Sarsai Nath Medical College) का भूमि पूजन करेंगे। मुख्यमंत्री सैनी के कार्यक्रम को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से हो रही तैयारियां तेज कर दी गई हैं। सोमवार को डीसी शांतनु शर्मा व एसपी विक्रांत भूषण ने मेडिकल कॉलेज ग्राउंड (Medical College Ground) में चल रही तैयारियों का जायजा लिया।
ये भी पढे़ंः Haryana सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव जल्द करवाए जाएंगे: CM Nayab Saini

Pic Social Media

डीसी शांतनु शर्मा ने जानकारी दी कि यह मेडिकल कॉलेज 22 एकड़ जमीन में तैयार होगा और इस पर एक हजार करोड़ के आसपास खर्च होगा। सीएम नायब सिंह सैनी 21 नवंबर को वायु मार्ग से सिरसा पहुंचेंगे। सुबह 10 बजे मेडिकल कॉलेज का भूमि पूजन कार्यक्रम शुरू होगा। इसके बाद मुख्यमंत्री नायब सैनी जनता को भी संबोधित करेंगे। आपको बता दें कि मेडिकल कॉलेज का निर्माण दो वर्ष में पूरा हो जाएगा।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

सीएम नायब सिंह सैनी (CM Naib Singh Saini) के कार्यक्रम को लेकर भी बीजेपी नेताओं का भी मेडिकल कॉलेज ग्राउंड में आना जाना लगा हुआ है। पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण के अनुसार मुख्यमंत्री के सिरसा आगमन को लेकर सुरक्षा से जुड़ी तमाम तैयारियां की जा रही हैं। आपको बता दें कि 500 बेड के मेडिकल कॉलेज से सिरसा के साथ साथ 100 किलोमीटर के दायरे में आम जन लाभान्वित होगा।

ये भी पढ़ेंः Haryana: CM Nayab Saini से रिजर्व बैंक के लोकपाल ने की शिष्टाचार मुलाकात

सिरसा में बनने वाले मेडिकल कॉलेज में एनाटॉमी, पैथोलॉजी, फिजियोलॉजी, बायोकेमिस्ट्री,फार्माकोलॉजी, माइक्रोबायोलाजी, फोरेंसिक मेडिसिन और टॉक्सिकोलॉजी और कम्युनिटी मेडिसिन जैसे विभाग शामिल होंगे। इसके साथ ही इमरजेंसी चिकित्सा, आईसीयू, हड्डी रोग, बाल रोग, मनोचिकित्सक, आईसीसी एनआईसीयू, सामान्य शल्य चिकित्सा, श्वसन चिकित्सा, नेत्र विज्ञान, ओटोरहिनालरिंजोलाजी, सामान्य चिकित्सा, त्वचा विज्ञान, प्रसूति एवं स्त्री रोग, बर्न यूनिट, पीआईसीयू, जेल वार्ड, एआरटी वार्ड और निजी वार्ड भी होंगे।