Rajasthan

Rajasthan: भजनलाल सरकार की सालगिरह पर युवाओं को मिलेगा बड़ा तोहफा, जानिए क्या है तैयारी

राजनीति राजस्थान
Spread the love

Rajasthan: भजनलाल सरकार युवाओं को देगी खास तोहफा, तैयारी हुई पूरी

Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा (CM Bhajan Lal Sharma) अपनी सरकार की पहली सालगिरह पर प्रदेशवासियों को बड़ा तोहफा देने की तैयारी कर रहे हैं। आपको बता दें कि सीएम भजन लाल शर्मा (CM Bhajan Lal Sharma) सरकार का एक साल पूरा होने से पहले करीब 25 हजार युवाओं को नियुक्तियां देने और 51 हजार से अधिक नई भर्तियों की सौगात देने जा रहे हैं। युवाओं के रोजगार के सपने को पूरा करने में ये नियुक्तियां और विज्ञप्तियां बड़ी भूमिका निभाएंगी। यह ‘सुराज संकल्प’ (Suraj Sankalp) की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है। सीएम भजन लाल शर्मा ने हाल ही में समीक्षा बैठक आयोजित कर सभी विभागों को जारी भर्ती प्रक्रियाएं समय पर पूरी करने और युवाओं को जल्द से जल्द नियुक्तियां देने के निर्देश दिए। इसके साथ ही नई भर्तियां निकालने पर तेजी से काम करने के निर्देश दे चुके हैं।
ये भी पढ़ेंः Rajasthan By Election: CM भजनलाल ने मतदाताओं का जताया आभार, सातों सीटों पर जीत का दावा

Pic Social Media

पहली वर्षगांठ पर होगा रोजगार उत्सव मेला का आयोजन

भजन लाल सरकार (Bhajan Lal Sarkar) की पहली वर्षगांठ के मौके पर मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव मेला लगाए जाने की भी योजना है। राज्य सरकार इस उत्सव में 7 विभागों के करीब 25 हजार युवाओं को नियुक्तियां दिए जाने की योजना बना रही है। जिसमें नर्सिंग ऑफिसर, हॉस्पिटल केयर टेकर (Hospital Care Taker), चिकित्सा अधिकारी (दंत चिकित्सक), अध्यापक लेवल एक और दो, वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक, आयुर्वेद विभाग में कनिष्ठ कम्पाउंडर और नर्स, आयोजना विभाग में संगणक, कृषि विभाग में कृषि पर्यवेक्षक और संस्कृति शिक्षा विभाग में वरिष्ठ अध्यापक के पदों पर सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए जाएंगे। इसके साथ ही सफाई कर्मियों के पदों पर नियुक्तियां दी जाएंगी।

ये भी पढे़ंः Rajasthan: सीएम भजनलाल शर्मा ने दौसा में किया रोड शो, कर दी ये बड़ी घोषणा

भर्ती के नियमों को किया गया सरला

राज्य की भजन लाल शर्मा सरकार 48 हजार 593 चतुर्थ श्रेणी और समकक्ष पदों के साथ 3 हजार 170 वाहन चालकों की भर्ती प्रक्रिया भी जल्द ही शुरू करने जा रही है। विभिन्न विभागों में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी और वाहन चालकों के काफी समय से खाली चले आ रहे पदों को भर्ती करने के लिए राज्य सरकार ने हाल ही इनसे जुड़े सेवा नियमों और भर्ती प्रक्रिया में जरूरी बदलाव भी किए थे। भर्ती नियमों को सरल किया गया है। जिससे अभ्यर्थियों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े। प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनने के बाद अब तक दो रोजगार उत्सव आयोजित किए जा चुके हैं जिनमें 28 हजार 200 युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए गए।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

युवाओं, महिलाओं और किसानों को मिलेगा तोहफा

सीएम भजन लाल शर्मा के अनुसार आपणो अग्रणी राजस्थान के सपने को साकार करने की दिशा में उनकी सरकार लगातार काम कर रही है। इसी क्रम में सरकार अपनी पहली वर्षगांठ पर प्रदेशवासियों को कई तोहफे देगी। उन्होंने बताया कि अलग-अलग विभागों की तरफ से नए कार्यक्रम और योजनाएं शुरू की जाएंगी, जिनसे युवाओं, महिलाओं, किसानों और मजदूरों समेत समाज के सभी वर्गों का कल्याण होगा। आपको बता दें कि 15 दिसंबर को शपथ लेने भजन लाल शर्मा सरकार की यह पहली सालगिरह है।