AAP Mayor

AAP Mayor: MCD मेयर सीट पर महेश खींची ने लहराया जीत का परचम

दिल्ली दिल्ली NCR
Spread the love

AAP Mayor: MCD मेयर चुनाव में आप ने मारी बाजी, महेश खींची ने जीता चुनाव

AAP Mayor: बड़ी खबर राजधानी दिल्ली से आ रही है। आपको बता दें कि दिल्ली नगर निगम (Delhi Municipal Corporation) के मेयर चुनाव में एक बार फिर आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने जीत का परचम लहाया है। एमसीडी में आप का फिर से मेयर बना है। AAP उम्मीदवार महेश खींची एमसीडी (MCD) चुनाव जीतकर मेयर बने हैं। महेश खींची ने बीजेपी उम्मीदवार किशन लाल को 3 वोटों से हरा दिया है। बता दें कि गुरुवार को दिल्ली नगर निगम के मेयर और डिप्टी मेयर पद का चुनाव हुआ। मेयर (Mayor) पद के लिए कुल 265 कुल वोट डाले गए, जिनमें से 2 वोट अमान्य करार दे दिए गए वहीं 263 वोटों में से AAP उम्मीदवार महेश खींची को 133 वोट मिले और बीजेपी उम्मीदवार किशन लाल को 130 वोट मिले।
ये भी पढ़ेंः Noida: अच्छी ख़बर..इस प्राइम लोकेशन पर बनेंगे 2 अंडरपास

Pic Social Media

शैली ओबरॉय के बाद अब करोलबाग के देवनगर से पार्षद महेश खींची एमसीडी मेयर की जिम्मेदारी निभाएंगे। अभी तक मौजूदा मेयर शैली ओबेरॉय (Shelly Oberoi) एक्सटेंशन पर थीं। अप्रैल 2024 में महापौर के चुनाव के समय बीजेपी और आप ने प्रत्याशी घोषित कर दिया था, लेकिन पीठासीन अधिकारी तय करने वाली फाइल यह कहकर लौटाई गई थी कि फाइल पर सीएम का रिकमेंडेशन नहीं है। नए मेयर चुने जाने तक वर्तमान मेयर को ही पद पर बने रहना होगा। तत्कालीन सीएम अरविंद केजरीवाल उस समय जेल में थे, लिहाजा वो रिकमेंडेशन नहीं कर पाए। तब से अप्रैल 2024 महापौर का चुनाव पेडिंग चल रहा था।

महेश खींची ने जीत के बाद कही ये बात

जीत के बाद महेश खींची ने कहा, हम सभी के लिए ये खुशी का दिन है। सबसे पहले मैं पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल का दिल से धन्यवाद करता हूं।उन्होंने छोटे से कार्यकर्ता को इतने बड़े पद पर बैठाया।

अप्रैल में होता है मेयर का चुनाव

आपको बता दें कि दिल्ली नगर निगम के मेयर का चुनाव हर साल अप्रैल महीने में कराया जाता है। दिसंबर 2022 में जब निगम के आम चुनाव हुए तो आप ने 134 सीटों पर जीत हासिल की थी। इसके बाद आप पार्षद डॉ. शैली ओबेराय फरवरी 2023 में महापौर बन गई थीं। वित्तीय वर्ष समाप्त हुआ तो अप्रैल 2023 में हुए महापौर के चुनाव में फिर शैली ओेबेराय महापौर चुनी गईं। अप्रैल 2024 का महापौर चुनाव हो नहीं पाया। एमसीडी एक्ट के मुताबिक महापौर पद पर पहला साल महिला पार्षद के लिए आरक्षित, दूसरा जनरल और तीसरा साल अनुसूचित जाति के पार्षद के लिए आरक्षित किया गया है। आखिरी 2 साल फिर से जनरल श्रेणी के होते हैं।

ये भी पढ़ेंः Greater Noida West: जेवर एयरपोर्ट से सीधी कनेक्ट होगी ग्रेटर नोएडा वेस्ट की ये सड़क

कांग्रेस के 7 पार्षदों ने किया वोटिंग का बहिष्कार

इस चुनाव के दौरान कांग्रेस के 7 पार्षदों ने वोटिंग का बहिष्कार किया था। बीजेपी सांसद मनोज तिवारी भी वोट किए।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

इन पार्षदों ने नहीं किया वोट

मनदीप सिंह
वेदपाल चौधरी
समीर अहमद
अरीबा खान
नाजिया दानिश
शीतल चौधरी
नाजिया खातून