Greater Noida West की इस सोसाइटी में लिफ्ट अटकी, बाल बाल बची जान
Greater Noida West: नोएडा-ग्रेटर नोएडा से आए दिन लिफ्ट (Lift) फंसने का मामला सामने आता रहता है। लेकिन इसके बाद भी लिफ्ट फंसने के मामले में कोई कमी नहीं आ रही है। ताजा मामला सामने आया है ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसाइटी ला रेजीडेंसिया (La Residencia) से। जहां एक बुजुर्ग व्यक्ति लिफ्ट में फंस गया। बुजुर्ग व्यक्ति ने आरोप लगाया है कि उसने लिफ्ट में लगा अलार्म भी कई बार बजाया, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ।
ये भी पढ़ेंः DND-KMP Expressway: इस एक्सप्रेसवे पर सफ़र 3 गुना महंगा
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
जानिए क्या है पूरा मामला
आपको बता दें कि मामला ग्रेटर नोएडा की ला रेजीडेंसिया सोसाइटी का है। जहां मनोहर सिंह दोपहर ऊपर से नीचे आने के लिए टावर-14 की लिफ्ट में सवार हुए। जैसे ही वह थोड़ा नीचे गए तो लिफ्ट दो मंजिलों के बीच अचानक फंस गई। आरोप है कि लिफ्ट में फंसने के बाद उन्होंने तुरंत मेंटेनेंस प्रबंधन (Maintenance Management) को फोन कर लिफ्ट फंसने की सूचना दी। लेकिन 10 मिनट बाद तक कोई सहायता के लिए नहीं आया। लगभग 18 मिनट बाद मेंटेनेंस टीम के कर्मचारी पहुंचे और उसे सुरक्षित बाहर निकाला।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida से गुरुग्राम..घंटों का सफर मिनटों में होगा पूरा
समय पर मेंटेनेंस नहीं हो रहा-निवासी
सोसाइटी के निवासियों ने आरोप लगाया है कि लिफ्ट के मेंटेनेंस (Maintenance) में लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ है। आए दिन लिफ्ट में लोगों के फंसने के मामले सामने आते हैं। जिसके बाद भी लिफ्ट का मेंटेनेंस समय पर नहीं किया जाता। सुरक्षा उपकरण सही से काम नहीं कर रहे हैं। लिफ्ट में फंसने के बाद लोगों को समय पर सहायता नहीं मिल पाती है। इस संबंध में कई बार शिकायत की जा चुकी है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है।