Rajasthan By Election: CM भजनलाल का बड़ा दावा, राजस्थान उपचुनाव में सात सीटों पर BJP की होगी जीत
Rajasthan By Election 2024: राजस्थान विधानसभा उपचुनाव में वोटिंग हो चुकी है। सीएम भजन लाल शर्मा (CM Bhajan Lal Sharma) ने राजस्थान विधानसभा उपचुनाव (Rajasthan Assembly By-election) की समाप्ति के बाद मतदान के लिए सभी मतदाताओं का आभार जताया है। साथ ही सीएम ने बड़ा दावा भी किया है। उन्होंने कहा कि मतदाताओं ने लोकतंत्र की मजबूती और विकास के लिए जागरूकता से मतदान कर अपनी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाई है। राजस्थान की जनता समझदार है और उसने सोच-समझकर मतदान किया है।
ये भी पढ़ेंः Rajasthan: सीएम भजनलाल शर्मा ने दौसा में किया रोड शो, कर दी ये बड़ी घोषणा
मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा (CM Bhajan Lal Sharma) ने कहा कि राजस्थान की जनता को पता है कि उसना विकास केवल बीजेपी ही कर सकती है। इसलिए उनका वोट डबल इंजन की सरकार को और मजबूत बनाने के लिए ही पड़ा है। इस चुनाव में महिला, युवा, किसान, गरीब सहित हर वर्ग का समर्थन बीजेपी के साथ है।
आपको बता दें कि सीएम भजन लाल शर्मा (CM Bhajan Lal Sharma) ने पूरे दिन मतदान पर नजर रखी। उन्होंने राजस्थान में उपचुनाव वाली सीटों सलूम्बर, चौरासी, झुंझुनूं, खींवसर, दौसा, रामगढ़ एवं देवली-उनियारा में जिम्मेदारी निभाते हुए चुनावी टीमों, पार्टी पदाधिकारियों व प्रभारियों से मतदान का पल-पल फीडबैक लिया। उन्होंने प्रदेश स्तर पर चुनाव मैनेजमेंट टीम और वॉररूम की टीम को भी जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने कड़ी मेहनत करने वाले समस्त पार्टी कार्यकर्ताओं का आभार जताया।
ये भी पढ़ेंः Rajasthan: CM भजनलाल का निर्देश, भगवा रंग से रंगे जाएंगे सरकारी कॉलेज
सातों सीटों पर सीएम ने किया जीत का दावा
सीएम भजन लाल शर्मा (CM Bhajan Lal Sharma) ने यह भी दावा किया है कि राजस्थान की 7 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के ही प्रत्याशी की जीत होगी। मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान जिस क्षेत्र में भी गए, वहां की जनता का अपार जन समर्थन बीजेपी को मिलता दिखा।
उन्होंने कहा कि चुनाव में लगे बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जमकर मेहनत की और जनता ने 11 महीने की सरकार में हुए जनकल्याण के कामों के प्रति अपना समर्थन दिखाया है। राजस्थान की जनता में पीएम नरेन्द्र मोद की लोकप्रियता सबसे ज्यादा है और इसका फायदा इन चुनावों में बीजेपी को मिला है।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
जनता बीजेपी के साथ-सीएम
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने 7 सीटों पर हुए विधानसभा उपचुनाव के दौरान सभी सीटों पर 2-2 बार रैली की। सीएम भजन लाल शर्मा के अनुसार इन चुनावी सभाओं में उमड़े जन सैलाब ने यह तय कर दिया था कि जनता इन चुनावों में बीजेपी (BJP) के साथ है और परिवारवाद, भ्रष्टाचार में डूबी कांग्रेस एवं उनके सहयोगियों को सबक सिखाने का मन बना चुकी है।