Punjab: पंजाब पुलिस ने Marriage Palaces को लेकर जारी किया सख्त आर्डर
Punjab News: पंजाब से अपराध खत्म करने के लिए सीएम भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Mann) लगातार प्रयास कर रहे हैं। मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के ही प्रयासों से आज पंजाब में हो रहे अपराधों में बड़ी कमी आई है। मान सरकार अपराध पर अंकुश लगाने के लिए हर तरीके अपना रही है। आपको बता दें कि आज से शादियों का सीजन शुरू हो गया है। ऐसे में पंजाब पुलिस (Punjab Police) एक बार फिर से अलर्ट मोड़ में आ गई है। आपको बता दें कि पंजाब पुलिस (Punjab Police) ने मैरिज पैलेसों को सख्त निर्देश दिया है। पंजाब पुलिस (Punjab Police) ने राज्य के सभी मैरिज पैलेस (Marriage Palace) मालिकों को निर्देश दिए हैं कि मैरिज पैलेस में कोई भी हथियार बिलकुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मैरिज पैलेस मालिक (Marriage Palace Owner) यह तय करें कि शादी या पार्टी के दौरान पैलेस के अंदर कोई हथियार न ले जाए और न ही कोइ अवैध गतिविधि ही करे, आदेश का उल्लंघन करने पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस विषय में बकायदा आदेश की प्रतियां भी दी गई हैं।
ये भी पढ़ेंः Punjab By-Election: ‘AAP’ पार्टी ने चब्बेवाल क्षेत्र के लिए नई विकास परियोजनाओं का किया वादा
पंजाब (Punjab) के सभी जिलों में पुलिस ने इसको लेकर सख्ती शुरू कर दी है। इसके देखते हुए जालंधर ग्रामीण पुलिस ने पूरे जिले में व्यापक कार्रवाई शुरू कर दी है। पंजाब के सीएम भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Mann) के सख्त निर्देशों के बाद, वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने आज मैरिज पैलेस संचालकों के साथ मैराथन मीटिंग की, और उन्हें किसी भी नियम के उल्लंघन के लिए सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) हरकमलप्रीत सिंह खख ने इस बैठक में कहा कि इस पहल में विभिन्न उपखंडों में स्थित 89 मैरिज पैलेस प्रतिष्ठान शामिल हैं। खख ने बताया कि हमने यह बिलकुल साफ कर दिया है कि मैरिज पैलेस परिसर में कोई भी आग्नेयास्त्र बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मैरिल पैलेस मालिकों को डी.सी. के निषेधात्मक आदेशों की प्रतियां भी दे दी गई हैं। आज एस.पी. जसरूप कौर बाठ (नकोदर और शाहकोट), एस.पी. मुख्तियार राय (आदमपुर और करतारपुर), और एस पी. मनप्रीत सिंह ढिल्लों (फिल्लौर) और सहित उपखंड पुलिस अधिकारियों की अध्यक्षता में हुई मीटिंग में क्रमशः 33,34 और 22 मैरिज पैलेस प्रतिनिधियों ने अपने अधिकार क्षेत्र से भाग लिया।
ये भी पढे़ंः Punjab By-Elections में केजरीवाल का बड़ा बयान, कहा- बिना पैसे के मिल रही नौकरियां
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने जानकारी दी कि पुलिस अधिकारी शादी के मौसम के दौरान औचक निरीक्षण करने पहुंचेंगे। किसी भी उल्लंघन पर पैलेस मालिकों के खिलाफ तुरंत एफ.आई.आर. (FIR) कर कार्रवाई की जाएगी। इस अभियान का उद्देश्य जिले में घटना-मुक्त विवाह समारोह सुनिश्चित करना है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस की टीमें आगामी शादी के मौसम में अतिरिक्त सतर्कता बरतेंगी, खास तौर पर हाई-प्रोफाइल समारोहों पर। इस बीच, मैरिज पैलेस मालिकों ने अधिकारियों के साथ पूरा सहयोग करने का भरोसा दिया है। पुलिस विभाग ने लोगों से इन आदेशों के उल्लंघन की सूचना आधिकारिक चैनलों के माध्यम से देने का भी आग्रह किया है।