Yamuna Authority की यह प्लॉट स्कीम हिट, अथॉरिटी के खाते में आए इतने पैसे
Yamuna Authority: अगर आप उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) में प्लॉट खरीदना चाहते हैं तो यह खबर खास आपके ही लिए है। आपको बता दें कि यमुना प्राधिकरण ने 31 अक्टूबर दिवाली (Diwali) पर एक प्लॉट स्कीम लॉन्च की थी। प्राधिकरण की इस प्लॉट स्कीम (Plot Scheme) में आवेदन की अंतिम तिथि 30 नवंबर है और ड्रॉ आगामी 27 दिसंबर को होगा। यमुना अथॉरिटी (Yamuna Authority) की इस स्कीम में 451 प्लॉट हैं, लेकिन इन प्लॉट को खरीदने के लिए अभी तक 6,255 लोगों ने फार्म खरीद लिए हैं। इसके साथ ही इनमें से 2,227 लोगों ने रजिस्ट्रेशन फीस (Registration Fees) के साथ फॉर्म जमा कर दिए हैं। खास बात यह है कि बिना प्लॉट बिके यमुना प्राधिकरण के बैंक खाते में 99,41,25,760 रुपये आ गए हैं।
ये भी पढ़ेंः Noida से फरीदाबाद सिर्फ़ 20 मिनट में.. यक़ीन नहीं हो रहा क्या?
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
प्लॉट खरीदने के लिए लगी होड़
यमुना अथॉरिटी (Yamuna Authority) ने 120 वर्ग मीटर के 100 प्लॉट की स्कीम लॉन्च की है। इसके लिए 1319 लोगों ने फार्म खरीदे हैं। जिसमें से 411 लोगों ने रजिस्ट्रेशन फीस के साथ फार्म जमा किए हैं। साथ ही 162 वर्ग मीटर के 169 प्लॉट हैं। इन 169 प्लॉट्स के लिए 1867 लोगों ने फार्म खरीदे हैं और 643 आवेदन रजिस्ट्रेशन फीस के साथ जमा भी कर दिए हैं। इस स्कीम में 200 वर्ग मीटर के 172 प्लॉट हैं। इनके लिए 2829 लोगों ने फार्म खरीदे हैं और 1087 फीस के साथ जमा कर दिए गए हैं।
ये भी पढ़ेंः Noida: अच्छी ख़बर..इनके लिए ARTO दफ़्तर में लगेगा अलग से काउंटर
प्लॉट खरीदने के लिए लोग परेशान
इस स्कीम में 250 वर्ग मीटर के 6 प्लॉट रखे गए हैं। इन 6 प्लॉट को खरीदने के लिए 250 लोगों ने फार्म खरीद लिए हैं। इनमें से 48 लोगों ने फीस के साथ फार्म भी जमा कर दिया है। वहीं 260 वर्ग मीटर के 4 प्लॉट हैं। इसके लिए 127 लोगों ने फार्म खरीदे हैं। और 38 लोगों ने फीस के साथ जमा भी कर दिए है।
जानिए आवेदन के बारे में
आपको बता दें कि इस स्कीम में आवेदन प्रक्रिया 30 नवंबर तक चलेगी और योजना का ड्रॉ 27 दिसंबर को निकाला जाएगा। इच्छुक आवेदक यमुना प्राधिकरण (Yamuna Authority) की वेबसाइट पर 600 रुपये का भुगतान कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। प्राधिकरण ने 4 बैंकों के साथ समझौता किया है, जो न केवल प्लॉट के लिए लोन दे रही हैं बल्कि रजिस्ट्रेशन मनी के लिए भी लोन उपलब्ध कराएंगे।