Noida: ARTO में इनके लिए लगेगा अलग से काउंटर, जल्दी होगा सभी काम
Noida News: नोएडा के लोगों के लिए अच्छी खबर है। आपको बता दें कि नोएडा में अब परिवहन विभाग में किसी भी काम के लिए लोगों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़गा। परिवहन विभाग (Transport Department) ने आरटीओ (RTO) और एआरटीओ ऑफिस (ARTO Office) में वाहन संबंधी काम के लिए में लोगों को सुविधा दिलाने के लिए जरूरी कदम उठाया है। अब वृद्ध, सैनिकों- भूतपूर्व सैनिकों और महिलाओं की सुविधा के लिए परविहन विभाग में अलग-अलग काउंटर लगाए जाएंगे। परिवहन मंत्री दया शंकर ने इसके लिए निर्देश दे दिए हैं। मंत्री के निर्देश के बाद नोएडा एआरटीओ ऑफिस में इसकी प्रक्रिया शुरू हो गई है।
ये भी पढे़ंः Noida-ग्रेटर नोएडा के स्कूल-कॉलेज के स्टूडेंट्स के लिए अच्छी ख़बर
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
अलग अलग काउंटर पर होगा काम
उत्तर प्रदेश परिवहन मंत्री दया शंकर (Daya Shankar) के अनुसार परिवहन विभाग में ड्राइविंग लाइसेंस, किराये के सामान, पंजीकरण और दूसरे वाहन संबंधी काम होते हैं। ऐसे में परिवहन विभाग के दायरे में आने वाले बुजुर्गों, सैनिकों और महिलाओं को किसी भी प्रकार की सुविधा अभी नहीं मौजूद है। इसी को देखते हुए ये निर्णय लिया गया है। परिवहन मंत्री के अनुसार परिवहन पोर्टफोलियो में प्रत्येक कार्य के लिए अलग-अलग काउंटर बने हुए हैं, जिन पर स्टॉक अपने-अपने उद्यम को संचालित करते हैं।
ये भी पढ़ेंः Noida-ग्रेटर नोएडा..New Year सेलिब्रेशन का प्लान पड़ सकता है फीका!
अब नहीं होगी परेशानी
परिवहन मंत्री दया शंकर (Daya Shankar) के मुताबिक आवेदकों की संख्या ज्यादा होने पर वृद्ध नागरिकों, सैनिकों और महिलाओं को अपने काम में समस्या हो रही थी। अब अलग से काउंटर बन जाने से इन सभी को काफी सुविधा होगी। डीएल, वाहन, फिटनेस सहित अन्य काम में आसानी होगी।